बिना ऐप के कैसे यूज़ करें फेसबुक, ये रहे 10 तरीके ?

By Aditi
|

फेसबुक नाम तो सुना ही होगा, अगर आपके फोन में फेसबुक ऐप नहीं है तो लोग आपके फोन को पिछड़ा हुआ मानेंगे ये जमाना ही ऐसा है।

बिना ऐप के कैसे यूज़ करें फेसबुक, ये रहे 10 तरीके ?

10 या 20 जीबी, नहीं एयरटेल दे रहा है पूरे 120 जीबी फ्री 4जी डाटा का ऑफर10 या 20 जीबी, नहीं एयरटेल दे रहा है पूरे 120 जीबी फ्री 4जी डाटा का ऑफर

लेकिन बिना ऐप के भी फेसबुक कई तरीकों ये यूज़ किया जा सकता है, पोस्‍ट, वीडियो और फोटो अपलोड करने के अलावा फेसबुक में कई ऐसे काम है जो किए जा सकते हैं अब उसके लिए आपको ऐप की कोई जरूरत नहीं बस स्‍मार्टफोन होना चाहिए। तो फिर चलिए जानते हैं उन 10 तरीकों के बारे में जिनकी मदद से बिना ऐप के फेसबुक प्रयोग कर सकते हैं।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

बिना इंटरनेट फेसबुक चलाएं

बिना इंटरनेट फेसबुक चलाएं

बिना इंटरनेट के फेसबुक चलाने के लिए आपको बस एक कोड डायल करना होगा *325# इसके बाद फेसबुक का लॉगइन आईडी और पासवर्ड इंटर करना होगा। जैसे ही आप लॉगइन करेंगे फेसबुक की टाइमलाइन और न्‍यूज़ फीड के साथ पोस्‍ट के अलावा कई दूसरी चीजें एक्‍सेस कर सकेंगे।

फेसबुक बर्थडे

फेसबुक बर्थडे

कई एप्‍लीकेशन है जिनकी मदद से आप फेसबुक में दिए गए ब‍र्थडे स्‍टेट्स डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप गूगल कलेंडर भी यूज कर सकते हैं। इसके लिए फेसबुक कलेंडर के यूआरएल को कॉपी करके गूगल कलेंडर में जाकर पेस्‍ट कर दें।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

इवेंट इंनविटेशन के लिए
 

इवेंट इंनविटेशन के लिए

अगर आप फेसबुक में आने वाली इन्‍वीटेशन को भूल गए हैं तो ऐसे में एक्‍सपोर्ट इवेंट ऑप्‍शन को यूज़ करके सारे इवेंट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए फेसबुक होमपेज के लेफ्ट साइड में जाकर एक्‍सपोर्ट इवेंट ऑप्‍शन में क्‍लिक करें और सारे इवेंट एक्‍सपोर्ट कर लें।

कांटेक्‍ट इंपोर्ट कर लें

कांटेक्‍ट इंपोर्ट कर लें

अगर आप अपने फेसबुक में सेव सारे कांटेक्‍ट एक साथ डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए फेसबुक की सेटिंग में जाएं और नीचे दिए गए सेव कांटेक्‍ट ऑप्‍शन में जाकर सारे कांटेक्‍ट डाउनलोड कर लें।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

चैट कांटेक्‍ट सेव करें

चैट कांटेक्‍ट सेव करें

चैट कांटेक्‍ट सेव करने के लिए कई थर्ड पार्टी ऐप मौजूद हैं जिनकी मदद से चैट करने वाले कांटेक्‍ट आप सेव कर सकते हैं। जैसे Adium, Trillian ऐप्‍स।

फेसबुक का बैकप लें

फेसबुक का बैकप लें

अगर आप अपने फेसबुक की जानकारी का सारा बैकप लेना चाहते हैं, तो इसके लिए Archive Facebook नाम का एक्‍टेंशन यूज़ कर सकते हैं ये मोजि़ला पर आपको मिल जाएगा।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

चैट हिस्‍ट्री सेव कर लें

चैट हिस्‍ट्री सेव कर लें

अगर आप को कोई चैट सेव करनी है तो इसके लिए ब्राउजर एक्‍टेंशन यूज़ कर सकते हैं फेसबुक चैट हिस्‍ट्री एक्‍टेंशन इंस्‍टॉल करके आप फेसबुक की सारी चैट हिस्‍ट्री सेव कर सकते हैं।

ई-मेल के द्वारा नोटिकेशन पाएं

ई-मेल के द्वारा नोटिकेशन पाएं

फेसबुक नोटिफिकेशन ई-मेल के द्वारा पाने के लिए सेटिंग ऑप्‍शन पर जाएं और नोटिफिकेशन पर क्‍लिक करने के बाद ईमेल ऑप्‍शन चूज़ करें।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

एसएमएस के द्वारा नोटिफिकेशन

एसएमएस के द्वारा नोटिफिकेशन

अगर फेसबुक के नोटिफिकेशन एसएमएस द्वारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए सेटिंग में जाएं, नोटिफिकेशन पर क्‍लिक करें और नोटिफिकेशन में जाकर अपना फोन नंबर सेट करें।

फेसबुक को अनब्‍लॉक करें

फेसबुक को अनब्‍लॉक करें

हो सकता है आपका फेसबुक कहीं पर ब्‍लॉक हो जैसे कालेज या फिर ऑफिस ऐसे में Facebook Unblock नाम का एक्‍टेंशन यूज़ कर सकते हैं जिसकी मदद से ब्‍लॉक फेसबुक भी ओपेन किया जा सकता है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Admit or not, scrolling down the Facebook news feed is the first thing in the morning most of us do. While Facebook can be useful in many ways, for example, it serves as a major source for latest news and information, people tend to spend too much time using it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X