मोजि़ला न्‍यू फॉयरफॉक्‍स फोकस ब्राउजर के बारे में जानिए 4 बातें

मोजि़ला डेवलपर के द्वारा बनाये गए नए ब्राउजर के बारे में कुछ खास फीचर्स पर नज़र डालिए।

By Aditi
|

मोजि़ला डेवलपर ने हाल ही में आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए एक नए ब्राउजर को लांच किया है जिसे फॉयरफॉक्‍स फोकस के नाम से जाना जाता है। न्‍यू मोबाइल वेब ब्राउजर को यूजर एक्‍सपीरियंस के फोरफ्रंट पर प्राईवेट ब्राउजिंग को करने के लिए डिजाइन किया गया है।

 
मोजि़ला न्‍यू फॉयरफॉक्‍स फोकस ब्राउजर के बारे में जानिए 4 बातें

आ गया 1000 रुपए का सबसे सस्ता 4जी फोन, ऐसे करें बुकआ गया 1000 रुपए का सबसे सस्ता 4जी फोन, ऐसे करें बुक

कहा जा रहा है कि इस ब्राउजर की मदद से पासवर्ड आदि को ज्‍यादा सुरक्षित रखा जा सकता है और कम्‍पनियां आपकी एक्‍टीविटी को भी ट्रेक नहीं कर पाएंगी। आइए इस ब्राउजर की चार खूबियों के बारे में हम इस आर्टिकल में जानते हैं:

विज्ञापनदाताओं के द्वारा आपकी गतिविधियों पर नज़र रखना

विज्ञापनदाताओं के द्वारा आपकी गतिविधियों पर नज़र रखना

ऐसा अक्‍सर होता है। जब भी किसी वेबसाइट को आप विजिट करते हैं जैसेकि - आपने किसी शॉपिंग वेबसाइट को देखा तो आपको वहीं वेबसाइट फेसबुक आदि पर भी दिखाई देगा। इससे साफ पता चलता है कि वो विज्ञापनदाता आपकी एक्‍टीविटी और लोेकेशन को ट्रेस कर रहे थे। इस ब्राउजर में ये समस्‍या नहीं आएगी।

किसी भी ट्रेकर सॉफ्टवेयर को ब्‍लॉक करना

किसी भी ट्रेकर सॉफ्टवेयर को ब्‍लॉक करना

इस नए मोजि़ला वेब ब्राउजर की मदद से आप किसी भी ट्रेकर सॉफ्टवेयर को आसानी से ब्‍लॉक कर सकते हैं ताकि उसके विज्ञापन या अन्‍य पैनल आपको बाद में दिखाई न दें।

इसके अलावा, सेटिंग सेक्‍शन पर जाकर, यूजर्स, एड ट्रेकर, एनालिटिक ट्रेकर, सोशल ट्रेकर और अन्‍य कन्‍टेंट ट्रेकर और वेब फॉन्‍ट को भी ब्‍लॉक कर सकते हैं।

नए लैपटॉप की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

सफारी के साथ प्रतिस्‍पर्धा
 

सफारी के साथ प्रतिस्‍पर्धा

यह वेब ब्राउजर, सफारी की प्रतिस्‍पर्धा में लांच किया गया है। सफारी को लगभग एक साल पहले यूजर्स के लिए खास तौर पर बनाया गया था। जिसमें ब्‍लॉकिंग सुविधा दी गई थी जो कि अब इसमें भी उपलब्‍ध है।

मोजि़ला का कठोर कदम

मोजि़ला का कठोर कदम

विज्ञापन के कारण, निजता का हनन होता है और साइट को विजिट करने में भी समय लगता है। साथ ही डेटा ज्‍यादा खर्च होता है। ऐसे में यह ब्राउजर काफी कारगर साबित होगा और आप इसे एप्‍पल स्‍टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को कोई कीमत नहीं चुकानी होगी। हालांकि, इसे अभी तक एंड्रायड वर्जन के लिए तैयार नहीं किया गया है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Hide from advertisers' eyes using Mozilla Firefox's new iPhone browser.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X