एप्‍पल सीरी के साथ इस्‍तेमाल की जा सकने वाली 5 एप

आईओएस 10 में सीरी का थर्ड पार्टी एप को सर्पोट करने का फीचर बेहद खास रहा। ये काबिलेतारीफ परिवर्तन है।

By Aditi
|

कुछ ही समय पहले आईओएस 10 को लांच किया गया, जिसमें सीरी को थर्ड पार्टी एप सर्पोट करने का एक्‍सेस मिल गया। इससे पहले सीरी बहुत ही लिमिटेड था। वास्‍तव में, यह पहले सिर्फ एप्‍पल के प्रोडक्‍ट पर ही इस्‍तेमाल होता था लेकिन 10 वर्जन आने के बाद, इसमें काफी बड़ा परिवर्तन अा गया और अब यह थर्ड पार्टी एप को सर्पोट करने लगा।

एप्‍पल सीरी के साथ इस्‍तेमाल की जा सकने वाली 5 एप

एप्‍पल दुनिया की एक ऐसी कम्‍पनी है जिसने अब तक सबसे ज्‍यादा प्रयोग किए हैं और उन्‍हें यूजर्स को क्‍वालिटी प्रदान करने के लिए पेश किया है। अच्‍छे से अच्‍छा प्रोडक्‍ट भी यूजर्स के हिसाब का न होने पर डम्‍प कर दिया गया।

अपडेट कर लें व्हाट्सएप, आ गया वीडियो कॉलिंग फीचर!

एप्‍पल सीरी को लेकर भी काफी परिवर्तन हुए, जिनमें से एक परिवर्तन, थर्ड पार्टी एप का उनके माध्‍यम से इस्‍तेमाल होने का भी है। आइए जानते हैं कौन-कौन सी एप, एप्‍पल सीरी के साथ इस्‍तेमाल की जा सकती हैं:

व्‍हाट्सएप

व्‍हाट्सएप

दुनिया में व्‍हाट्सएप टॉप की एप है। आईएम एप, आपको वॉयस मैसेज, कॉल, वीडियो कॉल की अनुमति देती है और अब ऐसा सीरी के माध्‍यम से भी किया जा सकता है। यानि अब आपको खुद लिखने की जरूरत नहीं, आप सीरी को इसके लिए कमांड दे सकते हैं। ये फीचर, ड्रा‍ईविंग के दौरान सबसे ज्‍यादा काम में आता है।

उबर

उबर

मान लीजिए आपको अर्जेंटली एयरपोर्ट जाना है। तो आप सीरी को उबर के लिए इंट्रक्‍शन दे सकते हैं और उबर राइड को एयरपोर्ट के लिए फिक्‍स कर सकते हैं। आपको बुकिंग से लेकर फाइंडिंग तक की माथापच्‍ची करने की जरूरत ही नहीं रह जाएगी।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

लिंकडन

लिंकडन

व्‍हाट्सएप की तरह, लिंकडन को भी सीरी की कमांड के माध्‍यम से हैंडल किया जा सकता है। इसमें आपको खुद से टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ती है। आप इसके जरिए ही जानकारी को शेयर करना, मैसेज करना आदि कार्य कर सकते हैं।

पिंटरेस्‍ट

पिंटरेस्‍ट

सीरी के जरिए अब यह सोशल एप ज्‍यादा ही हैंडी हो गई है और आसान भी। आप सीरी से "Show me food photos from Pinterest" जैसी अन्‍य कमांड को अंग्रेजी में देकर अपनी स्‍क्रीन पर मनचाही चीजों को देख सकते हैं।

स्‍काइप

स्‍काइप

माईक्रोसॉफ्ट स्‍काइप ने टेक्‍स्‍ट मैसेज या वीओआईपी कॉल को करने सुविधा प्रदान कर रखी है। लेकिन अगर आप इसे सीरी को कमांड देकर रन कराना चाहते हैं तो Settings > Siri > App Support and give पर जाकर सेट करें।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Apple opened up Siri for third-party apps with iOS 10. Here are the most frequently used apps on your iPhone that work seamlessly with Siri.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X