ट्रूकॉलर में छुपे हैं 7 ऐसे राज, जिन्हें नहीं जानते होंगे आप!

By Agrahi
|

कई स्मार्टफोन यूजर्स की आदत होती है कि वह किसी अंजान नंबर से आ रहे कॉल को रिसीव करना पसंद नहीं करते हैं। इसी चक्कर में कई बार कुछ जरुरी कॉल भी मिस हो जाते हैं। ऐसे में हम चाहते हैं कि कुछ ऐसा जादू जो कि अंजान नंबर से काल करने वाले का नाम भी हमें पता चल जाए। तो देर किस बार कि डाउनलोड कीजिए ट्रूकॉलर एप और जान जाइए कि अंजान नंबर से आपको कौन कॉल कर रहा है।

टेक न्यूज़

लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह एप अंजान नंबर की जानकारी देने के अलावा भी बहुत कुछ करती है। नहीं! तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इस एप के छुपे ये 7 बेहद काम के फीचर्स-

टेक न्यूज़

ब्लॉक

ब्लॉक

ट्रू कॉलर की मदद से आप किसी भी नंबर को ब्लाक कर सकते हैं। इसके बाद आपको उस नंबर से कोई कॉल प्राप्त नहीं होगी। तो यदि आपको भी कोई कॉल करके परेशान करता है, तो वह ब्लॉक कर दीजिए, अब उस नंबर से आने वाली कॉल आपको परेशान नहीं कर पाएंगी।

बिना इंटरनेट के भी बताएगा नंबर की पहचान

बिना इंटरनेट के भी बताएगा नंबर की पहचान

यह स्मार्ट एप बिना इंटरनेट के भी आपको कॉल करने वाले का नाम बता देगी। दरअसल इसमें यदि एक बार नंबर की पहचान हो जाए तो उसके बाद यह बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी उस नंबर से आने वाली कॉल की जानकारी देगा।

स्पैमर्स

स्पैमर्स

ट्रू कॉलर अपने यूजर्स को स्पैमर से भी बचाता है। इसके लिए यह देखता है कि जिस नंबर से कॉल आ रही है उसको किसी ने स्पैम मार्क तो नहीं किया। यदि किया है तो आप देखकर तय कर सकते हैं कि आपको कॉल रिसीव करनी है या नहीं!

ट्रू डायलर

ट्रू डायलर

ट्रू कॉलर का एक अन्य एप ट्रू डायलर भी है। यह एप ट्रू कॉलर के साथ सिंक होकर काम करता है। इससे आपको अलग से कोई नंबर सर्च करने की जरुरत नहीं पड़ती।

सर्च करें नंबर

सर्च करें नंबर

ट्रू कॉलर एप में एक सर्च बार दिया गया है। इसमें आप किसी का भी नंबर सर्च कर सकते हैं। यदि आप किसी व्यक्ति का नाम व पता डालें तो यह एप आपको उसका नंबर भी बता देगी।

प्रोफाइल

प्रोफाइल

ट्रू कॉलर में आप अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं। जिसे आप अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं। ऐसे में अन्य यूजर को वही जानकारी मिलेगी जो आप उपलब्ध कराएंगे।

ट्रू कॉलर से अपना नंबर हटाएं

ट्रू कॉलर से अपना नंबर हटाएं

आप अपने नंबर को ट्रू कॉलर से हटा भी सकते हैं। नंबर हटाने के लिए क्लिक करें।

अन्य टेक न्यूज़

अन्य टेक न्यूज़

इन सुपर स्मार्टवॉच पर मिल रही है 80 प्रतिशत तक की छूट..!इन सुपर स्मार्टवॉच पर मिल रही है 80 प्रतिशत तक की छूट..!

ट्विटर ने ब्लॉक किए 1,25,000 अकाउंट, आप तो नहीं शामिल!ट्विटर ने ब्लॉक किए 1,25,000 अकाउंट, आप तो नहीं शामिल!

पब्लिक कंप्यूटर इस्तेमाल करते हुए ध्यान रखें ये जरुरी बातें..!पब्लिक कंप्यूटर इस्तेमाल करते हुए ध्यान रखें ये जरुरी बातें..!

जानते हैं क्या मेसेज दे रहे हैं ये लोगो..!जानते हैं क्या मेसेज दे रहे हैं ये लोगो..!

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसी अन्य टेक news के लिए पढ़ें हिंदी गिज़बॉट या लाइक करें हमारा फेसबुक पेज!

 
Best Mobiles in India

English summary
Truecaller is an app which helps you to know the the person who is calling you from unknown number. But this app does a lot more. check here.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X