अब व्‍हाट्सएप में आपको आएगा ''हैलो पुलिस'' का मैसेज

हाल ही पुलिस ने ''हैलो पुलिस'' को बनवाया है जिसमें भारत के नागरिक व्‍हाट्सएप से मैसेज करके किसी भी एंटी-सोशल गतिविधि के बारे में गुप्‍त रूप से जानकारी दे सकते हैं। जा‍निए इसके बारे में अन्‍य बातें।

By Aditi
|

पूरे देश में कई जगहों पर अवैध गतिविधियां होती रहती हैं जिनके बारे मे पुलिस को सही समय पर पता नहीं चल पाता है।

अब व्‍हाट्सएप में आपको आएगा ''हैलो पुलिस'' का मैसेज

ऐसे में पुलिस ने इस समस्‍या से निपटने के लिए एक ऐसे प्‍लेटफॉर्म को तैयार करवाया है जिसके माध्‍यम से भारत के नागरिक बिना परेशान हुए और बिना किसी अन्‍य की नज़र में आये हुए, सरलता से किसी भी गैरकानूनी गतिविधि के बारे में जानकारी दे सकते हैं। ये जानकारी, हैलो पुलिस नामक के इस प्‍लेटफॉर्म पर सिर्फ व्‍हाट्सएप द्वारा मैसेज करके दी जा सकती है।

बीएसएनएल की धमाकेदार स्‍कीमबीएसएनएल की धमाकेदार स्‍कीम

आपको बता दें कि ''हैलो पुलिस'', पुलिस के द्वारा की गई पहल है जिसमें नागरिकों को किसी भी अवैध कार्य के बारे में जानकारी देने की छूट है और इसमें नागरिक उस गतिविधि की लोकेशन, पिक्‍चर, वीडियो को भी भेज सकता है। अगर उसके पास कोई ऑडियो है तो उसे भी भेज सकता है।

अब व्‍हाट्सएप में आपको आएगा ''हैलो पुलिस'' का मैसेज

जानकारी को 86086 00100 नम्‍बर पर भेजना होगा। यह पहल, लोगों की सुविधा के लिए ही की गई है ताकि लोग, आसानी से पुलिस के सम्‍पर्क में रहें और व्‍हाट्सएप की मदद से फटाक से जानकारी दे पाएं।

कैसे जानें किसने किया फेसबुक पर ब्‍लॉक ?कैसे जानें किसने किया फेसबुक पर ब्‍लॉक ?

ऐसा जरूरी नहीं है कि आपके सामने ही कोई अपराध हुआ हो तो आप सिर्फ उसी की जानकारी दे सकते हैं। अगर आपके परिचय में किसी ने कोई घटना की जानकारी दी है तो आप उसे भी इस नम्‍बर पर फॉरवर्ड कर सकते हैं।

अब व्‍हाट्सएप में आपको आएगा ''हैलो पुलिस'' का मैसेज

रिर्पोट के अनुसार, यह पुलिस और आम जनता के बीच आने वाली दूरी को मिटाने का सरल माध्‍यम है। इस योजना पर अमल करने के लिए, पुलिस द्वारा एक विशेष नियंत्रण कक्ष को बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जहां सभी कॉल और मैसेज को देखा और उन पर जांच की जएगी।

इस नम्‍बर पर भेजने वाली जानकारी को पुलिस द्वारा तुंरत अमल में लाया जाएगा और सेंडर के नम्‍बर और पहचान को गुप्‍त रखा जाएगा। किसी भी परिस्थिति में उसके बारे में जानकारी नहीं लीक हो पाएगी।

जल्‍द ही इस सेवा को पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा और लोगों की इसके बारे में सूचना दी जाएगी ताकि वो जागरूक हों। पुलिस द्वारा इस सेवा को 24 घंटे, 7 दिन यानि हमेशा चलाया जाएगा। आप किसी भी समय जानकारी दे सकते हैं। बस इस बात का ध्‍यान रखें कि दी गई सूचना गलत या झूठी न हो।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Police introduces "Hello Police" which allow the citizens to alert on any anti-social activities, just by sending a WhatsApp message.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X