कहीं अपने फोन में इन एप्स का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे आप..!

By Super
|

आजकल एंड्रायड स्मार्टफोन का जमाना है। हो भी क्यों नहीं। अनेक कामों को चुटकियों में निपटाने की कला है इसमें। समय के साथ-साथ स्मार्टफोन के हार्डवेयर को भी मजबूत किया जा रहा है ताकि वह इन कामों को आसानी से कर सके।

विश्‍वास नहीं कर पाएंगे इन 5 अनोखी तकनीक परविश्‍वास नहीं कर पाएंगे इन 5 अनोखी तकनीक पर

इसके बावजूद भी आजकल लोगों को शिकायत रहती है कि स्मार्टफोन की परफार्मन्स अच्छी नहीं है और बैटरी भी जल्दी-जल्दी खत्म हो जाती है। अगर आपकी भी यह समस्याएं हैं तो आपके लिए खुशी की बात है। आज हम आपको इन समस्याओं के समाधान के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

इससे अच्‍छे सेल्‍फी फोन नहीं मिलेंगे, ये हैं 10 बेस्‍ट सेल्‍फी स्‍मार्टफोनइससे अच्‍छे सेल्‍फी फोन नहीं मिलेंगे, ये हैं 10 बेस्‍ट सेल्‍फी स्‍मार्टफोन

वास्तव में एंड्रायड स्मार्टफोन में अनेक ऐसे ऐप्स होते हैं जोकि न केवल उनकी स्टोरेज क्षमता को कम करते हैं बल्कि निरंतर बैकग्राउंड में चलकर उनकी परफार्मन्स को भी बिगाड़ देते हैं। इसके बचने के लिए जरूरी है कि आप उन्हें अपने स्मार्टफोन से तुरंत रिमूव करें। तो चलिए आज हम ऐसे ही पांच ऐप्स की जानकारी आपको देने जा रहे हैं।

फोन की परफॉरमेंस पर असल डालती हैं ये एप्स..!

फोन की परफॉरमेंस पर असल डालती हैं ये एप्स..!

प्रमुख सोशल ऐप फेसबुक हमें अपने मित्रों और परिचितों से निरंतर जोड़े रखता है पर इससे वह निरंतर चलता रहता है जिससे स्मार्टफोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है और स्मार्टफोन की स्पीड भी धीमी हो जाती है। इससे बचने के लिए आप ब्राउजर पर फेसबुक का उपयोग कर सकते हैं।

फोन की परफॉरमेंस पर असल डालती हैं ये एप्स..!

फोन की परफॉरमेंस पर असल डालती हैं ये एप्स..!

हम अपने स्मार्टफोन में मौसम की जानकारी के लिए वेदर ऐप एंड विजेट्स को इंस्टाल करके रखते हैं जोकि निरंतर नई जानकारियों से हमें अपडेट करवाता रहता है। यह ऐप एवं विजेट्स स्मार्टफोन की बैटरी को बहुत ही खर्च करते हैं। जहां तक मौसम की जानकारी लेने की बात है तो इसके लिए आप गूगल ब्राउजर का उपयोग कर सकते हैं।

फोन की परफॉरमेंस पर असल डालती हैं ये एप्स..!
 

फोन की परफॉरमेंस पर असल डालती हैं ये एप्स..!

एंड्रायड स्मार्टफोन को मालवेयर, थ्रेड से बचाने और सुरक्षित ब्राउजिंग के लिए एंटीवायरस ऐप का उपयोग किया जाता है पर यह ऐप भी आपके स्मार्टफोन की परफाॅर्मेन्स और बैटरी के लाइफ को प्रभावित करता है। स्मार्टफोन को एंटीवायरस फ्री करके इस समस्या से निजात तो पा सकते हैं लेकिन इसके साथ-साथ ध्यान रखने योग्य बात यह है कि डाउनलोड करने से पहले विशेष गौर दें कि आप क्या और कहां से डाउनलोड कर रहे हैं।

फोन की परफॉरमेंस पर असल डालती हैं ये एप्स..!

फोन की परफॉरमेंस पर असल डालती हैं ये एप्स..!

हम जिस ऐप्स का बार-बार यूज करते हैं उनके बंबीम तैयार हो जाती हैं जोकि आपके स्मार्टफोन को धीमा कर सकती है पर आप ऐप के cache को निरंतर डिलीट करके अपने स्मार्टफोन की गति को बढ़ा सकते हैं। ऐप्स cache को एक ही बार में डिलीट करने के लिए अनेक थर्ड-पार्टी क्लियरिंग ऐप आते हैं। पर इससे स्मार्टफोन की स्पीड और परफार्मेन्स पर असर पड़ता है। इससे बचाव के लिए आप Settings>Apps में जाए जरूरी ऐप को चुनकर 'Clear cache' बटन पर क्लिक करें।

फोन की परफॉरमेंस पर असल डालती हैं ये एप्स..!

फोन की परफॉरमेंस पर असल डालती हैं ये एप्स..!

आपके स्मार्टफोन में डिफाॅल्ट ब्राउजर के अलावा भी अनेक सुरक्षित और बेहतर विकल्प उपलब्ध है। इसके लिए आप डिवाइस सेटिंग में जाकर डिफाॅल्ट ब्राउजर डिसेबल कर दें और गूगल प्ले पर जाकर अपना फेवरेट ब्राउजर डाउनलोड करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Use of so many application can affect the performance of your smartphone. If you are using these apps than delete them to get a better performance of your Phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X