क्‍या होता है व्‍हाट्सएप एकाउंट डिलीट करने पर

अगर आप अपने स्‍मार्टफोन से व्‍हाट्सएप को डिलीट कर देते हैं तो जानिए क्‍या होता है।

By Aditi
|

व्‍हाट्सएप, एक प्रसिद्ध चैट एप है जो हर किसी के स्‍मार्टफोन में मिलती है। लेकिन अगर आप किसी कारणवश अपने व्‍हाट्सएप एकाउंट को डिलीट कर देते हैं तो क्‍या होता है। क्‍या आपको कोई मैसेज कर पाएगा, क्‍या आपके पुराने मैसेज कोई पढ़ पाएगा। क्‍या उसकी कॉन्‍टेक्‍ट लिस्‍ट से ही आपका नाम हट जाएगा, आदि सवाल मन में उठते हैं।

क्‍या होता है व्‍हाट्सएप एकाउंट डिलीट करने पर

भारत में लॉन्च हुआ लाइफ एफ 8 बजट स्मार्टफोन, 4जी LTE सपोर्टभारत में लॉन्च हुआ लाइफ एफ 8 बजट स्मार्टफोन, 4जी LTE सपोर्ट

व्‍हाट्सएप को कोई भी अपने स्‍मार्टफोन से डिलीट करना नहीं चाहेगा, लेकिन कई बार परिवारजनों का दबाव, किसी विशेष परीक्षा की तैयारी या किसी सेवा में कार्यरत होने के दौरान ऐसा करना पड़ सकता है। ऐसे में आप परेशान न हों। व्‍हाट्सएप एकाउंट डिलीट करने के बाद क्‍या होता है जानिए इस बारे में:

पुराने मैसेज पढ़ना

पुराने मैसेज पढ़ना

जब आप व्‍हाट्सएप एकाउंट डिलीट कर देंगे तो आपको किसी के भी मैसेज देखने को नहीं मिलेंगे। न ही नए और न ही पुराने। लेकिन आपकी गैलरी में सेव पिक्‍चर्स और वीडियो को आप देख सकते हैं।

परन्‍तु, आपके साथ की गई चैट को आपके दोस्‍त आसानी से देख सकते हैं और पढ़ भी सकते हैं। बस वो रिप्‍लाई देंगे, पर आप तक वो पहुँचेगा नहीं।

 

कॉन्‍टेक्‍ट लिस्‍ट में न दिखना

कॉन्‍टेक्‍ट लिस्‍ट में न दिखना

अगर आप अपना व्‍हाट्सएप एकाउंट डिलीट कर देंगे तो आपके फ्रैंड की कॉन्‍टेक्‍ट लिस्‍ट में आप नहीं दिखेंगे। लेकिन वो जब तक आपके साथ की गई चैट को डिलीट कर नहीं कर देते हैं तब तक चैट को पढ़ सकते हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

ग्रुप को बॉय-बॉय
 

ग्रुप को बॉय-बॉय

अगर आप व्‍हाट्सएप एकाउंट को डिलीट कर देते हैं तो आपका सभी ग्रुप के साथ कनेक्‍ट टूट जाएगा। आप सभी ग्रुप से अपने आप लेफ्ट हो जाएंगे।

व्‍हाट्सएप से डिस्‍एसोसिएट हो जाना

व्‍हाट्सएप से डिस्‍एसोसिएट हो जाना

अगर आप व्‍हाट्सएप से अपना एकाउंट डिलीट कर देते हैं तो आपका नम्‍बर, व्‍हाट्सएप के डेटा से डिस्‍एसोसिएट हो जाएगा। साथ ही सर्विस पेमेंट डिटेल भी उसके सर्वर से रिमूव हो जाएगी।

रिइंस्‍टॉल करना

रिइंस्‍टॉल करना

हां, ये अच्‍छी बात है कि आप बाद में कभी भी अपने नम्‍बर से व्‍हाट्सएप एकाउंट को रिइंस्‍टॉल कर सकते हैं। लेकिन अगर आपने बैकअप नहीं लिया होगा तो आपको कुछ भी पुराना नहीं मिलेगा। यानि चैट, पिक्‍चर्स और वीडियो आदि डिलीट हो जाएंगे।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Here are a few WhatsApp mysteries no one has ever told you before.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X