मुद्रीकरण : अब टेक्‍सी में मिलेंगे कैश नोट

मुद्रीकरण के बाद से, कई सारी कम्‍पनियों ने आपस में साझेदारी कर ली जिससे उनके ग्राहकों को सुविधा मिली और वो डिजीटल भारत बनाने में सहयोगी बनें। ऐसा ही कुछ ओला कैब और यस बैंक ने किया।

By Aditi
|

ओला कैब और यस बैंक ने हाल ही में एक पार्टनरशिप है जिसके माध्‍यम से उनके ग्राहकों को अब कैश के लिए एटीएम की लम्‍बी लाइनों में खड़े नहीं रहना पड़ेगा और न ही समय बर्बाद करना होगा। जैसाकि हम सभी को मालूम है कि मुद्रीकरण के बाद से देश में नकदी की कमी हर कोई झेल रहा है।

मुद्रीकरण : अब टेक्‍सी में मिलेंगे कैश नोट

प्रधानमंत्री द्वारा देश को डिजीटल और कैशलेस करने का प्रयास किया जा रहा है जिसकी वजह से भारी मात्रा में कैश को एटीएम से निकाल पाना और उपयोग करना मुश्किल हो गया है।

अब व्‍हाट्सएप में आपको आएगा ''हैलो पुलिस'' का मैसेजअब व्‍हाट्सएप में आपको आएगा ''हैलो पुलिस'' का मैसेज

कई बार लोगों को कैशलेस नेचर न होने की वजह से दिक्‍कतें भी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में इस ताजा घटनाक्रम के बीच, टैक्‍सी एग्रीगेटर ओला और यस बैंक ने अपने हाथों को मिला लिया और ग्राहकों को मोबाइल सल्‍यूशन प्रदान किया। जिसके अंतर्गत, कैब, बैंक के द्वारा संचालित माईक्रो एटीएम का काम करेगी।

जियो का इफेक्‍ट, वोडाफोन यूजरों की बल्‍ले-बल्‍लेजियो का इफेक्‍ट, वोडाफोन यूजरों की बल्‍ले-बल्‍ले

इस पहल पर बात करते हुए, यस बैंक के सीनियर प्रेसीडेंट और देश के हेड रजत मेहता कहते हैं कि ''ओला के साथ पार्टनरशिप, अधिक से अधिक ग्राहकों को अधिकतम सेवाएं प्रदान करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता है।'' इसके अलावा, उन्‍होंने कहा है कि ''बैंक और ओला, एक मोबाइल सल्‍यूशन पर काम कर रहे हैं, जहां कैब, ग्राहकों को कैश देने के लिए आएगी। यह प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और जल्‍दी ही हम इसे लांच कर देंगे।

मुद्रीकरण : अब टेक्‍सी में मिलेंगे कैश नोट

10 शहर और 30 जगह पर मिलेगी ये सेवा

इस योजना के अनुसार, ग्राहकों को प्रति कार्ड पर 2000 रूपए निकालने की छूट होगी, इस कैश को ओला कैब जिन्‍हें माईक्रो एटीएम बना दिया जाएगा; के द्वारा निकाला जा सकेगा। ये सुविधा 10 शहरों के 30 स्‍थानों पर उपलब्‍ध करवाई जाएगी। इसका लाभ वहीं लोग उठा पाएंगे जो यस बैंक में खाता धारक होंगे।

इस प्रकार, ओला और यस बैंक दोनों के ही ग्राहक एक हो जाएंगे और उन्‍हें इसका भरपूर फायदा मिलेगा। उम्‍मीद की जा रही है कि इस योजना से ग्राहकों को बहुत फायदा होगा और उनके समय की बचत होगी, साथ ही लम्‍बी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

मुद्रीकरण : अब टेक्‍सी में मिलेंगे कैश नोट

कई टच प्‍वाइंट

संक्षेप में, यस बैंक, सामान्‍य जनता के साथ अपने कनेक्‍शन को मजबूत बनाना चाहती है और जितना संभव हो, उतना लोगों को सुविधा प्रदान करना चाहती है। इसलिए, कुछ दिनों में ही यस बैंक की शाखाओं और एटीएम में बढ़ोत्‍तरी हुई और वहां दी जाने वाली सुविधाओं को भी बढ़ाया गया। साथ ही वहां के परिसर में कैब की सुविधा भी शुरू की गई।

मुद्रीकरण : अब टेक्‍सी में मिलेंगे कैश नोट

फ्री ट्रांसजेक्‍शन

रजत मेहता का कहना है कि ओला कैब के द्वारा उठाई जाने वाली सुविधाओं के लिए ग्राहकों को किसी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी होगी। ये सुविधाएं, यस बैंक की ओर से बिल्‍कुल फ्री में दी जा रही हैं। इसके अलावा, मेहता ने बतलाया कि यस बैंक, ओला के साथ कई अन्‍य पहलों पर भी काम करेगी और जनता को ज्‍यादा से ज्‍यादा सुविधाएं पहुँचाने की शुरूआत करेगी।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Ola partners with Yes Bank for doorstep delivery of cash.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X