एप्‍स जो आपके स्‍मार्टफोन की बैटरी को देंगी लाइफ..!

By Super
|

स्मार्टफोन का बाजार बढ़ता जा रहा है। आय दिन बाजार में एडवांस्ड फीचर्स वाले फोन आ रहे हैं। स्मार्टफोन के ये फीचर्स इस्तेमाल करने में काफी बैटरी भी खर्च होती है। स्मार्टफोन को हम अधिक से अधिक इस्तेमाल करते हैं लेकिन काम में व्यस्त होने के कारण फोन की बैटरी पर ध्यान ही नहीं जाता।

यूएसबी गैजेट्स! जिन्हें आप आज ही कर देंगे आर्डर..!!यूएसबी गैजेट्स! जिन्हें आप आज ही कर देंगे आर्डर..!!

आजकल स्मार्टफोन्स जितना जरूरी है जितनी ही आवश्यक है कि उसकी बैटरी की लाइफ बढ़ाना। मोबाइल बैटरी के जल्दी से लो होने से यूजर्स को बहुत बार अनेक समस्याओं को झेलना पड़ता है।

आ गया 10,000 mAh बैटरी वाला एंड्राइड फोन..!आ गया 10,000 mAh बैटरी वाला एंड्राइड फोन..!

घबराएं नहीं, अब ऐसी कई एप्स मौजूद हैं जो आपके स्मार्टफोन की बैटरी को बढ़ा सकते हैं। देखिए कौन सी हैं ये एप-

बैटरी करें सेव ..!

बैटरी करें सेव ..!

1 करोड़ से अधिक लोगों द्वारा गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा चुका यह ऐप एंड्रॉइड डिवाइस की बैटरी को सेव करने के लिए पाॅवर को कंट्रोल में रखता है। इसके लिए इस ऐप में 5 प्री-सेट प्रोफाइल दी गई हैं जिससे आपको डिफॉल्ट मोड से लेकर फुल कस्टमाइजेशन तक अनेक फीचर्स मिलते हैं। इसका सरल यूजर इंटरफेस मोबाइल डाॅटा व वाई-फाई की जानकारी आदि भी देता है।

बैटरी लाइफ बढ़ाएगी ..!

बैटरी लाइफ बढ़ाएगी ..!

1 करोड़ से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका हैं यह ऐप बैटरी की लाइफ को बढ़ाता है। इसके साथ-साथ बैटरी की हेल्थ, तापमान, टॉक टाइम आदि को वाॅच करता है और फुल चार्ज अलार्म, बैटरी यूसेज, बैटरी इंडिकेटर, ऐप्स की जानकारी आदि भी देता है।

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

स्मार्टफोन की बैटरी होगी सेव..!

स्मार्टफोन की बैटरी होगी सेव..!

1 करोड़ से अधिक लोगों द्वारा गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा चुका यह ऐप आपके एंड्रॉइड डिवाइस की बैटरी की लाइफ तो बढ़ाता ही है साथ ही साथ उसे सिक्युरिटी व बढि़या परफॉर्म के लिए भी तैयार करता है। इस ऐप से आप रियल टाइम में वायरस को स्कैन कर सकते है। यह ऐप फ्री एंटीवायरस व वाई-फाई सिक्युरिटी स्कैनर के साथ उपलब्ध है।

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

स्मार्टफोन की बैटरी बढाएं..!

स्मार्टफोन की बैटरी बढाएं..!

इस ऐप से आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन को मैनेज करने के साथ-साथ उसकी परफॉर्मेंस पर भी नजर रख सकते हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यह आपको बचा हुआ टॉक टाइम, मेमोरी की जानकारी, वेब सर्फिंग और टाइम, वीडियो टाइम, डिस्प्ले आदि की जानकारी देता है। इससे आप अपने मोबाइल की यूट्यूब, जीमेल, वेब ब्राउसर की हिस्ट्री को भी डिलीट कर सकते हैं।

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

अपने स्मार्टफोन को बनाएं स्मार्ट..!

अपने स्मार्टफोन को बनाएं स्मार्ट..!

10 मिलियन लोग इस ऐप को गूगल प्ले से डाउनलोड कर चुके हैं जोकि एंड्रॉइड मोबाइल की बैटरी लाइफ बढ़ाता है, मोबाइल की केयर करता है एवं उसकी स्पीड भी बेहतर करता है। इसमें आप स्मार्ट असिस्टेंट, जल्दी सेटिंग बैटरी यूजेस मॉनिटर व ऑप्टिमाइजेशन टूल से ऐप को आसानी से यूज कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
While using mobile phones for our day to day activities we rarely think about its battery consumption. This often leads to a situation where there will be no charge left on the phone when we need it the most. Here are some apps that will double your smartphone battery.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X