कैसे करें फेसबुक ग्रुप वीडियो कॉल और लाइव ऑडियो स्‍ट्रीमिंग ?

फेसबुक ने ग्रुप वीडियो कॉल और लाइव ऑडियो स्‍ट्रीमिंग फीचर को लांच किया है। जानिए इसके बारे में जानकारी।

By Aditi
|
How to Stop seeing iritating posts on facebook? (Hindi)

फेसबुक ने अपने फीचर्स को बढ़ाते हुए यूजर्स की जरूरतों को ध्‍यान में रखकर, लाइव ऑडियो स्‍ट्रीमिंग और ग्रुप वीडियो कॉलिंग को लांच किया। इन फीचर्स ने सोशल मीडिया के इस प्‍लेटफॉर्म को और स्‍ट्रांग बनाया है। यह फीचर, डेस्‍कटॉप यूजर्स के लिए लांच किया गया है और जल्‍द ही इसे मैसेंजर यूजर्स और डेस्‍कटॉप यूजर्स के लिए भी मार्केट में ला दिया गया।

 
कैसे करें फेसबुक में ग्रुप वीडियो कॉलिंग ?


मार्क जुकरबर्ग की कम्‍पनी ने मैसेंजर कैमरे को 3डी इफेक्‍ट, आर्टिस्टिक स्‍पेशल इफेक्‍ट के साथ यूजर्स के लिए उतारा, जिससे लोगों के बीच आपसी बातचीत का दायरा बढ़ा है।

यहां मिल रहा है फ्लैट 20% ऑफयहां मिल रहा है फ्लैट 20% ऑफ

इस साल से पहले, फेसबुक ने वीडियो कॉलिंग को लांच किया था जिसने स्‍काइप वीडियो कॉलिंग को कड़ी टक्‍कर दी। हालांकि, उस समय ग्रुप वीडियो कॉलिंग को लांच नहीं किया गया था लेकिन हाल ही में इसे भी लांच कर दिया गया है। इस प्रकार की चैट में एक बार में 50 लोग हिस्‍सा ले सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसे किस प्रकार ग्रुप वीडियो कॉल कर सकते हैं:

 

1. सबसे पहले मैसेंजर का लेटेस्‍ट वर्जन अपडेट करें।

2. इसके ग्रुप बातचीत के विकल्‍प में जाएं।

3. वीडियो आईकॉन पर टैप करें जो कि स्‍क्रीन के राइट कॉर्नर पर ऊपर की ओर दिया गया होता है। इस फीचर को बिजनेस ट्रिप या प्‍लान के लिए लांच किया गया है जिस पर एक ही समय में 50 लोग कनेक्‍ट हो सकते हैं।

<br>वनप्लस 2 को मिल रहा है ऑक्सीजन ओएस 3.5.5 अपडेट, अब जियो सिम करेगा सपोर्ट
वनप्लस 2 को मिल रहा है ऑक्सीजन ओएस 3.5.5 अपडेट, अब जियो सिम करेगा सपोर्ट

इसी के साथ, फेसबुक ने लाइव ऑडियो स्‍ट्रीमिंग को भी शुरू किया गया है जो कि लाइव वीडियो फीचर की तरह ही है। लाइव ऑडियो ब्रॉडकास्‍ट फीचर, वैकल्पिक स्‍ट्रमिंग ऑप्‍शन का ऑफर देगी। हालांकि, लाइव वीडियो की तरह, नया लाइव ऑडियो फीचर में भी लाइव रिएक्‍शन को दिया जा सकता है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook rolls out group video calls and live audio streaming feature. Find out how it works.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X