एंंड्रायड यूजर्स के लिए गूगल एलो में आ गए हैं नए फीचर्स और थीम

एंड्रायड के लिए गूगल एलो ने स्‍मार्ट स्‍टीकर्स और थीम को लांच किया है जो कि यूजर्स के बातचीत को आसान बना देंगे।

By Aditi
|

गूगल ने गूगल एलो के लिए नए फीचर को बनाया है जिसे स्‍मार्ट स्‍टीकर्स के नाम से जाना जाता है जो कि आपकी चैट को ट्रेक करता रहेगा और आपको उसी के अनुसार स्‍टीकर्स का सुझाव देता रहेगा। इसमें हर तरीके के स्‍टीकर्स उपलब्‍ध होंगे, जो आपकी बातचीत को आसान बना देंगे।

 
एंंड्रायड यूजर्स के लिए गूगल एलो में आ गए हैं नए फीचर्स और थीम

अगर एडेड फीचर्स की बात करें तो चैट स्‍क्रीन पर स्‍मार्ट स्‍टीकर्स का नया विकल्‍प दिखता है। स्‍मार्ट स्‍टीकर्स, मूल रूप से आपके कर्न्‍वेसेशन टेक्‍स्‍ट पर कार्य करते हैं और आपको टेक्‍स्‍ट एंटर करने के दौरान स्‍टीकर्स सजेस्‍ट करते रहते हैं।

रिलायंस जियो यूजर्स बिना कैश कैसे बुक कर सकते हैं टिकटरिलायंस जियो यूजर्स बिना कैश कैसे बुक कर सकते हैं टिकट

मान लीजिए, अगर आप बर्गर टाइप करते हैं तो आपके सामने बर्गर का स्‍टीकर भी बनकर आ जाएगा। आप उसे चाहें तो एड कर सकते हैं। अगर आपका कोई फ्रैंड आपको ऐसा स्‍टीकर भेजता है जो आपके पास नहीं है तो आप उसे अपने स्‍टीकर लिस्‍ट में भी शामिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में विस्‍तारपूर्वक:

 
एंंड्रायड यूजर्स के लिए गूगल एलो में आ गए हैं नए फीचर्स और थीम

इसके अलावा, गूगल ने 'Fantastic Beasts and Where to Find Them' के लिए एक एक्‍सक्‍लूसिव थीम पैक को भी रिलीज किया है, जोकि एक इस हफ्ते वर्ल्‍डवाइड रिलीज होने वाली एक हॉलीवुड फिल्‍म है।

आईडिया ने पेश किया अपना सबसे सस्ता 1जीबी 3जी डाटा ऑफरआईडिया ने पेश किया अपना सबसे सस्ता 1जीबी 3जी डाटा ऑफर

गूगल ने कुछ ही महीने पहले, एलो एप को लांच किया था और इस एप को पूरी दुनिया में काफी लोगों के द्वारा डाउनलोड किया गया। सिर्फ भारत में ही इस एप को लगभग 160 मिलियन एक्टिव यूजर्स ने इस्‍तेमाल किया, जो कि एक प्रकार की उपलब्धि है।

इस एप में आने वाले स्‍टीकर्स, अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्‍ध होते हैं, साथ ही उम्‍मीद है कि आने वाले दिनों में अन्‍य भाषाओं में भी ये स्‍टीकर्स उपलब्‍ध हो जाएंगे।

एयरटेल पर फ्री इंटरनेट, ये है सबसे आसान तरीकाएयरटेल पर फ्री इंटरनेट, ये है सबसे आसान तरीका

गूगल, एलो को हर तरीके से एडवांस बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और हर किसी के फोन में अपनी जगह बनाने की कोशिश में लगा हुआ है। आप इस एप को आसानी से प्‍ले स्‍टोर पर जाकर इंस्‍टॉल कर सकते हैं।

इसे डाउनलोड करने का एक और तरीका है कि आप इसे मिरर होस्टिंग साइड से डाउनलोड कर लें, जैसेकि apkmirror.com या APKPolice.com आदि। गूगल ने कहा है कि जल्‍दी ही इस एप को अपडेट करके आईओएस के लिए भी लांच किया जाएगा।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Google Allo has been updated with new features such as the 'Smart Stickers', new chat themes. Read on...

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X