स्मार्टफोन पर गाने सुनने वालों को गूगल दे रहा है ये तोहफा !

गूगल ने नये सब्सक्राइबर्स के लिए फ्री की अवधि चार महीने कर दी है। फिलहाल गूगल की म्यूजिक लाइब्रेरी से 50 हजार गानों में से आप सुन सकते हैं।

By Neha
|

अगर आप भी स्मार्टफोन पर गाने सुनते हैं, तो ये खबर आपको काफी खुश कर सकती है। गूगल ने अपने यूजर्स को एक तोहफा देने का ऐलान किया है। दरअसल गूगल ने हाल ही में अनाउंस किया है कि वह म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस Google Play Music को नए कस्टमर्स के लिए चार महीने तक फ्री दिया जाएगा।

स्मार्टफोन पर गाने सुनने वालों को गूगल दे रहा है ये तोहफा !

फिलहाल गूगल की म्यूजिक लाइब्रेरी से 50 हजार गानों में से आप अपनी पसंद के सॉन्ग्स सुन सकते हैं। शुरुआती सब्सक्रिप्शन के तहत कंपनी 90 दिनों की फ्री सर्विस देती है। रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने नये सब्सक्राइबर्स के लिए फ्री की अवधि एक महीने तक बढ़ा दी गई है।

स्मार्टफोन पर गाने सुनने वालों को गूगल दे रहा है ये तोहफा !

विज्ञापन भी मिलेंगे- गूगल म्यूजिक की फ्री सर्विस यूज करने के लिए आपको विज्ञापन मिलेंगे। इन्हें हटाने के लिए अलग से पैसे देने होते हैं। इतना ही नहीं फ्री 4 महीने सब्सक्रिप्शन में वे सभी फीचर्स नहीं मिलेंगे, जो प्रीमियम कस्टमर्स को दिये जाते हैं।

लोकेशन व एक्टिविटी से तैयार होगी प्लेलिस्ट- गूगल के मुताबिक, यूजर की दिलचस्पी को बेहतर तरीके से समझने के लिए प्ले म्यूजिक मशीन लर्निंग यूज करता है, ताकि यूजर्स लोकेशन और एक्टिविटी से प्लेलिस्ट तैयार कर सकें। इसके अलावा पर्सनलाइज्ड म्यूजिक अलग-अलग कैटेगरी के म्यूजिक को स्टोर करने में मदद करेगा।

गौरतलब है कि भारत में जब गूगल प्ले म्यूजिक की शुरुआत हुई थी, उससे पहले यहां प्ले म्यूजिक की सिर्फ कुछ सर्विस ही मिलती थी, लेकिन अब गूगल Play Music के साथ फ्री क्लाउड स्टोरेज भी दे रहा है। सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स 50,000 ट्रैक को क्लाउड पर स्टोर कर सकते हैं। यानी इसके बाद कहीं भी कभी भी गाने सुने जा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए प्ले म्यूजिक एप यूज करना होगा।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Google has extended the limit of free music streaming service with one month and now new users can listen music for 4 month free.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X