रमजान पर गूगल ने लॉन्च की बेहद खास सर्विस

गूगल ने रमजान के मौके पर कई सारे फीचर्स के साथ ऐप लॉन्च किया है। इसकी मदद से न सिर्फ आप Qibla पता कर सकेंगे बल्कि रैसिपी का भी लुत्भ उठा सकेंगे।

By Neha
|

गूगल अपने यूजर्स की हर छोटी-बड़ी जरुरत और खुशियों का ख्याल रखता है। गूगल ने रमजान के मौके पर अपने यूजर्स के लिए एक खास फीचर लॉन्च किया है, जिसके बारे में जानकर आप खुश हो जाएंगे। गूगल ने दुनिया भर के मुसलमानों के लिए एक खास सर्विस फीचर लॉन्च किया है, जिसके जरिए नमाज पढ़ने के लिए किब्ला का पता आसानी से किया जा सकेगा।

रमजान पर गूगल ने लॉन्च की बेहद खास सर्विस

बता दें कि दुनिया भर के मुसलमान नमाज पढ़ने के समय अपना रूख किब्ला की तरफ करते हैं। इसके लिए अक्सर कंपास का सहारा लिया जाता है। यूजर्स की इस मुश्किल को आसान करते हुए गूगल ने ऑग्मेंटेड रियलिटी पर आधारित वेब ऐप Qibla Finder लॉन्च किया है। यूजर्स इस लिंक पर क्लिक कर किब्ला फाइंडर यूज कर सकते हैं। ttps://qiblafinder.withgoogle.com/intl/en/desktop/finder

रमजान पर गूगल ने लॉन्च की बेहद खास सर्विस

स्मार्टफोन में ये फीचर कैमरा यूज करके किब्ला का डायरेक्शन बताता है। गूगल ने अपने आधिकारिक ब्लॉग में कहा है, 'अब स्मार्टफोन के जरिए नमाज के लिए किब्ला ढूंढना काफी आसान होगा. इसलिए हम Qibla Finder लॉन्च कर रहे हैं. यह एक वेब ऐप है जो ऑग्मेंटेड रियलिटी और स्मार्टफोन कैमरे को यूज करके आपको काबा का डायरेक्शन बताएगा।' इस सर्विस की खास बात ये है कि इसे रमजान के बाद भी जारी रखा जाएगा।

गूगल ने इसके अलावा यूजर्स के लिए रमजान हब नाम के स्पेशल पेज भी बनाया है, जिसपर क्लिक करके कंपनी के दूसरी सर्विस के बारे में जान सकते हैं। यही नहीं गूगल ने इस पेज पर यूट्यूब की स्पेशल प्लेलिस्ट भी रखी है, जहां इफ्तार रेसिपीज के बारे में जान सकते हैं। इसके अलावा यहां रमजान से जुड़े ऐप्स की लिस्ट भी दी गई है। गूगल के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप ऐलो के लिए भी रमजान स्पेशल स्टीकर्स बनाए गए हैं। इस पेज से वो स्टीकर्स भी डाउनलोड किए जा सकेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you are a Muslim that desires absolute accuracy when praying, Google has a new solution for you. Called "Qibla Finder," it is a web app that will show you the exact location to face.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X