Shocking! गूगल ने प्ले स्टोर से रिमूव की ये 10 एंड्रायड एप्स..

By Agrahi
|

गूगल प्ले स्टोर पर आपको लगभग हर तरह की हजारों एप्स मिल जाएंगी। लेकिन इस साल के शुरुआत में गूगल ने प्ले स्टोर में से करीब 13 एप्स को रिमूव कर दिया है। जिसमें ड्रैग बॉक्स, क्रेजी ब्लॉक, केक ब्लास्ट आदि एप्स शामिल हैं। हालाँकि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब गूगल ने एप्स रिमूव की हों, इससे पहले भी प्ले स्टोर से एप्स हटाई गई हैं।

 

क्‍या ये देसी कंपनी टक्‍कर दे पाएगी माइक्रोमैक्‍स को क्‍या ये देसी कंपनी टक्‍कर दे पाएगी माइक्रोमैक्‍स को

गूगल ने इन सभी एप्स को इसलिए हटाया है क्योंकि इनसे यूजर को हानि हो सकती है, गूगल के मुताबिक यह सभी एप्स 'मलिशियस' थीं। आज हम आपके ले कर आए हैं उन 10 एप्स की लिस्ट जो गूगल ने कर दी हैं बैन।

#1

#1

यह एक कमाल की एप थी। इसके जरिए यूजर्स योत्युब की वीडियोज़ को डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते थे। इसमें सबसे मजेदार था कि वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको वीडियो पूरा देहना भी नहीं पड़ता था।

#2

#2

सीएम इंस्टॉलर या सयानोजेनमोड इंस्टॉलर एप के जरिए यूजर सयानोजेनमोड रोम को अपने डिवाइस में बिना यूज़ रूट किए इंस्टॉल कर सकते हैं।

#3
 

#3

फ्लैपी बर्ड केवल गूगल प्ले स्टोर से ही नहीं बल्कि एपल प्ले स्टोर से भी हटा दी गई थी। साथ ही बता दें कि इसे एप के डेवलपर ने ही रिमूव किया था। उनका कहना था कि यह एप उनकी साधारण लाइफ को ख़राब कर रही है।

#4

#4

टीवी सीरीज देखने वाले लोगों में यह एप काफी प्रचलित था। इसे काफी पसंद किया गया था। इस एप के जरिए यूजर्स टीवी शो डायरेक्ट स्ट्रीम कर पाते थे। लेकिन इसे कॉपीराइट के कुछ इश्यूज़ के चलते बैन कर दिया गया।

#5

#5

एमआईयूआई ने यूजर्स को म्यूजिक स्ट्रीम करने की सुविधा दी। इसके लिए कुछ रुपए भी खर्चने की जरुरत होती थी।

#6

#6

एडअवे यूजर्स को फालतू के एड से छुटकारा दिलाती थी। यह काफी फेमस एड ब्लॉकर एप्स में शामिल थी।

#7

#7

इस एप को गूगल ने कई बार पब्लिश किया व कई बार हटाया। हालाँकि रिकॉर्डिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ऑफ़ अमेरिका से शिकायत प्राप्त करने पर इसे बैन कर दिया गया।

#8

#8

यह एप यूजर्स को एंड्रायड डिवाइस में प्लेस्टेशन गेम खेलने की अनुमति देती थी। इस एप को काफी लोगों ने पसंद किया।

#9

#9

यह एक गैंबलिंग एप है। यह यूजर्स को असली रुपए के साथ खेलने की अनुमति देती थी, जिस वजह से सब खराब हो गया।

 
Best Mobiles in India

English summary
Google play store has banned these android apps. They say apps were malicious.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X