सेल्‍फी लवर्स के लिए स्‍पेशल हैं ये पांच एप

क्‍या आप सेल्‍फी लवर हैं... अगर इसका जवाब हां है तो ये 5 एप सिर्फ और सिर्फ आपके लिए बनी हैं जो आपकी सेल्‍फी को और अच्‍छा बना देगी।

By Aditi
|

स्‍मार्टफोन खरीदते समय लोग इस बात का विशेष ध्‍यान रखते हैं कि उस फोन में फ्रंट कैमरा कितने मेगापिक्‍सल का है। सेल्‍फी लवर लोगों के लिए स्‍मार्टफोन में फ्रंट कैमरा मायने रखता है।

सेल्‍फी लवर्स के लिए स्‍पेशल हैं ये पांच एप

लेकिन आप किसी भी एंगल से सेल्‍फी लें, उसमें आपका चेहरा बिल्‍कुल बड़ा सा आ जाता है और इस वजह से चेहरे की खामियां जैसे- स्‍पॉट या रिकंल्‍स आदि भी उभरकर सामने आ जाते हैं।

लेनोवो का धमाल, 15 मिनट में बिके 35,000 स्मार्टफोनलेनोवो का धमाल, 15 मिनट में बिके 35,000 स्मार्टफोन

ऐसे में आप कुछ एप का इस्‍तेमाल कर सकते हैं जिनकी मदद से आप सेल्‍फी को सुंदर बनाने के साथ-साथ एडिट भी कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही पांच एप के बारे में:

ब्‍यूटी प्‍लस

ब्‍यूटी प्‍लस

इन दिनों टीनएज लड़कियों के बीच ब्‍यूटी प्‍लस काफी लोकप्रिय है। इस एप को आसानी से एंड्रायड या आईओएस में डाउनलोड करके इंस्‍टॉल किया जा सकता है। यह फ्री एप है और गूगल प्‍ले स्‍टोर पर उपलब्‍ध है।

Download For Android, iOS

नए टैबलेट की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

बेस्‍ट मी सेल्‍फी कैमरा

बेस्‍ट मी सेल्‍फी कैमरा

बेस्‍ट मी सेल्‍फी कैमरा, एक एप है। जिसके माध्‍यम से आप तस्‍वीरों को ले सकते हैं या उन्‍हें एडिट कर सकते हैं। इसे एंड्रायड या आईओएस स्‍मार्टफोन में फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप में आप कई तरह की इमेज बनाने के साथ-साथ कई फिल्‍टर्स का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं।

Download For Android, iOS

कैंडी कैमरा
 

कैंडी कैमरा

ब्‍यूटीफुल फिल्‍टर्स के साथ ये एप गूगल प्‍ले स्‍टोर पर आसानी से उपलब्‍ध है। साथ ही इसमें स्‍टीकर्स भी हैं जिन्‍हें आप किसी भी मूड के हिसाब से तस्‍वीर में सेट कर सकते हैं।

Download For Android, iOS

रिट्रिका

रिट्रिका

इस एप को आसानी से कोई भी स्‍मार्टफोन यूजर अपने फोन में इंस्‍टॉल कर सकता है। बस इसे लिए आपका फोन, एंड्रायड या आईओएस होना चाहिए। इस एप में आप अपना एलबम भी क्रिएट कर सकते हो।

Download For Android, iOS

यू-कैम परफेक्‍ट सेल्‍फी कैमरा

यू-कैम परफेक्‍ट सेल्‍फी कैमरा

इस एप के माध्‍यम से, स्‍मार्टफोन से ली गई तस्‍वीरों को बिना किसी दिक्‍कत के एडिट किया जा सकता है। इसमें आने वाले फिल्‍टर, पिक्‍चर की खामियों को दूर कर देते हैं। यह यूजर के ऊपर निर्भर करता है कि उसका फिल्‍टर सेंस कितना शॉर्प है और वो किस तरह की तस्‍वीर पर कैसा फिल्‍टर और फीचर इस्‍तेमाल करता है।

Download For Android, iOS

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Here are 5 selfie apps available for both Android and iOS users. Find out which one suits you better.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X