अपने ऑस्कर-अतीना से है प्यार तो अभी डाउनलोड करें ये ऐप्स!

By Agrahi
|

कहते हैं कि इंसान का सबसे वफादार और भरोसेमंद साथी उसका पालतू कुत्ता होता है। वह हर स्थिति में अपने मालिक के प्रति वफादार रहता है। इस पालतू जानवर की इसी खासियत के कारण हम लोग इन्हें चाहते भी बहुत हैं। इनकी कई तरह से देखभाल करते हैं, इन्हें नहलाते हैं और जरूरत होने पर डॉक्टर के पास भी लेकर जाते हैं।

अपने ऑस्कर-अतीना से है प्यार तो अभी डाउनलोड करें ये ऐप्स!

गलती से भी रात में न सुन लेना ये दिल देहला देने वाली आवाजें!गलती से भी रात में न सुन लेना ये दिल देहला देने वाली आवाजें!

आजकल पेट्स के लिए मार्केट में कई प्रोडक्ट भी आ गए हैं, जिनके माध्यम से इनकी देखभाल करना काफी हद तक आसान हो गया है। लेकिन और भी आसान बनाया जा सकता है, वो भी कुछ ऐप्स की मदद से। जीहाँ, अब ऐसे ऐप्स भी उपलब्ध हैं, जिनके माध्यम से आप अपने प्यारे पेट्स का पूरा ध्यान रख सकते हैं। ऐप्स आपको इनके फ़ूड साइकिल के साथ ही वैक्सीन के बारे में भी जानकारी देते हैं। यही नहीं इनके लिए ख़ास सोशल नेटवर्क भी है। तो जानते हैं, इन कमाल के ऐप्स के बारे में।

एलई सुपरफ़ोन्स ने कैसे बदल दिया भारतीय उपभोक्ताओं का नजरिया!एलई सुपरफ़ोन्स ने कैसे बदल दिया भारतीय उपभोक्ताओं का नजरिया!

#1

#1

अगर आपको अपने पालतू डॉग से बहुत प्यार है, तो ये ऐप आपको जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। इसमें आपका शहर का मौसम का हाल बताया जाता है। साथ ही इस पर क्यूट डॉग के फोटो की भी विशाल वैरायटी है। 800 से ज्यादा पपी को 19 थीम्स में रखा गया है। इस पर आप अपने डॉग की थीम भी बना सकते हैं, इसके लिए आपको 7 फोटो डालने होंगे। यह ऐप अभी सिर्फ iOS पर उपलब्ध। जल्द ही यह एंड्राइड वर्जन पर भी होगी।

#2

#2

यह एक खास प्रकार की सोशल नेट्वर्किंग ऐप है, जिसमें आपको डॉग्स की सभी ब्रीड के बारे में जानकारी मिलती है। साथ ही आपको डॉग्स की हाई-क्वालिटी वाली इमेज भी मिलती हैं। इस पर दर्ज किये गए कंटेंट में से कई प्रोफाइल पेट ओनर्स ने खुद तैयार की हैं, जिनकी संख्या हजार से ज्यादा है। इन पेट्स प्रोफाइल में बड़े डॉग से लेकर पपी भी हैं। यह ऐप केवल एंड्राइड पर उपलब्ध है।

#3

#3

अगर आप पहली बार किसी डॉग की देखभाल कर रहे हैं, तो यह ऐप आपकी मदद करेगी। यह ऐप डॉग के लिए जरूरी वैक्सीन के बारे में बताने के लिए आपके स्मार्टफोन में अलर्ट दर्शाती है। इसमें सभी जानकारी और तरीके को स्टेप-बाय-स्टेप बताया गया है। साथ ही आपको वीडियो भी देखने को मिलते हैं।

#4

#4

डॉग की फिटनेस के लिए यह ऐप काफी ख़ास है। इस ऐप के साथ आप डॉग की सेहत के बारे में सभी जानकारी रख सकते है। जैसे डॉग कितनी दूरी तक चला, उसने कितनी कैलोरी बर्न की आदि। ऐप के माध्यम से डॉग के लिए आहार संबंधी सलाह भी मिलती हैं। यह ऐप आसपास डॉग के लिए पार्क, डॉग फ्रेंडली रेस्टोरेंट, वाटर फाउन्टेन भी बताती है।

#5

#5

अगर आपको नहीं पता कि डॉग के लिए कौन सी चीज हानिकारक है, तो ये ऐप इसमें आपकी मदद करेगी। इस ऐप में डॉग के लिए जहरीले पौधे, सब्जी और भोजन के बारे में लंबी सूची दी गई है। अगर आप अपने पालतू जानवर को कुछ नया खिलाने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस ऐप पर उसकी जांच कर सकते हैं। साथ ही आपको डॉग के लिए टॉय और एक्टिविटी की जानकारी भी इस साइट से मिलती है।

#6

#6

आईकैम के माध्यम से आप अपने घर के सीसीटीवी कैमरे को कनेक्ट कर सकते हैं। इससे आप घर पर ना होते हुए भी अपने डॉग की एक्टिविटी पर नजर रख सकते हैं। iOS डिवाइस के माध्यम से इसके वीडियो को देख सकते हैं।

#7

#7

यह जीपीएस डॉग कालर के लिए ख़ास ऐप है। इसके माध्यम से आप अपने डॉग का पता लगा सकते हैं। यही नहीं अगर आप ध्यान नहीं दे रहे हैं, तो ऐप के माध्यम से आपको नोटिफिकेशन भी भेजी जाती है। ऐप के माध्यम से आप नोटिफिकेशन अलर्ट को कस्टमाइज कर सकते हैं, अपने पेट की प्रोफाइल को देख सकते हैं और अपने ट्रैकर की बैटरी का स्टेटस देख सकते हैं।

अन्य टेक न्यूज़

अन्य टेक न्यूज़

व्हाट्सएप चालाएं वो भी बिना किसी नंबर के!

वोटर आईडी से लिंक करें आधार कार्ड, वो भी एक एसएमएस से!

अपने टेबल फैन को एसी बनाएं, गर्मी को दूर भगाएं!

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसी अन्य टेक न्यूज़ के लिए पढ़ते रहें हिंदी गिज़बॉट और लाइक करें हमारा फेसबुक पेज!

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Your dog is your most loyal, selfless and best friend and you always make sure he gets the highest care possible. Here's a curated list of the top 7 apps that will help make tasks easier for dog owners.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X