सरकार ने लॉन्च किया ITR ऐप, जानिए कैसे बचाएगा आपके पैसे !

सरकार ने आयकर ई फाइलिंग को और भी आसान बनाने के लिए मंगलवार को एक ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप में यूजर्स वित्तीय सलाह भी ले सकेगा।

By Neha
|

सरकार द्वारा अधिकृत ई-फाइलिंग वेबसाइट अखिल भारतीय आईटीआर ने आयकर ई-फाइलिंग को आसान बनाने के लिए मंगलवार को एक ऐप लॉन्च किया। इस ऐप की मदद से लोग मिनटों में आयकर भर पाएंगे। इस ऐप के साथ एक अच्छी खबर ये है कि इसके जरिए आपके पैसे भी बच सकेंगे। इस वेबसाइट का यूआरएल है-https://www.allindiaitr.com/

सरकार ने लॉन्च किया ITR ऐप, जानिए कैसे बचाएगा आपके पैसे !

कैसे बचेंगे पैसे-

कैसे बचेंगे पैसे-

ये ऐप एक आयकर ई-फाइलिंग ऐप है। इस ऐप की मदद से लोग खुद से ही अपना आयकर तैयार कर सकेंगे और इसके लिए उन्हें किसी विशेषज्ञ की सलाह और सेवा नहीं लेनी होंगी। इस तरह से लोग अपनी आय में से सालाना कई रुपए किसी विशेषज्ञ पर खर्च करते थे, उन्हें वह बचा सकेंगे। ऑल इंडिया आईटीआर के संस्थापक और निदेशक विकास दहिया के मुताबिक, इस ऐप की मदद से आयकर फाइलिंग की प्रक्रिया में तेजी आएगी।

क्या फीचर्स होंगे-
 

क्या फीचर्स होंगे-

बता दें कि इस ऐप में वो सारे फीचर्स मौजूद हैं, जो आपको आयकर भरने में जरूरी होंगे। इस ऐप की मदद से रिफंड स्टेटस जाना जा सकेगा, बकाया आयकर की गणना की जा सकेगी, एचआरए छूट की गणना की जा सकेगी और साथ ही रेंट रसीद भी जनरेट करने का विकल्प इस ऐप में मिलेगा। यह ऐप यूजर फ्रेंडली इंटरफेस वाला ऐप है, जिसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ऐप में आपको उन सवालों के जवाब भी मिलेंगे, जिसके लिए आपको चार्टर्ड अकाउंटेंट को पैसे देने पड़ते हैं।

कैसे करें डाउनलोड-

कैसे करें डाउनलोड-

बता दें कि ये एक फ्री ऐप है और ये दोनों ही एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए अबेलेवल है। एंड्रॉइड यूजर्स इस ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं आईओएस यूजर्स के लिए ये ऐप ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। इस ऐप को डाउनलोड कर इंस्टॉल प्रोसेस को पूरा करें। इसके बाद आप आसानी से अपना आयकर जमा कर सकेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
according to All India ITR the itr app makes Tax filing process simple as it reduces the e-filing process to just two minutes.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X