बिना बताए स्क्रीनशॉट लेने की आदत छोड़ दीजिए, खुल जाएगी पोल

इंस्टाग्राम का नया फीचर पेश हो गया है, इस फीचर के चलते अब यूज़र्स को उनके मैसेज का स्क्रीनशॉट लेने पर नोटीफिकेशन मिल जाएगा।

By Agrahi
|

हम में से कई लोगों की आदत होती है हर चीज का स्क्रीनशॉट लेने की आदत होती है। कभी किसी को दिखाने के लिए तो कभी सपने पास सेव रखने के लिए। लेकिन यदि आप किसी अन्य के मैसेज आदि का भी स्क्रीनशॉट लेते हैं तो आपको चुकानी पड़ सकती है कीमत।

 

कैसे ढूंढें किसी ट्वीट का यूआरएलकैसे ढूंढें किसी ट्वीट का यूआरएल

बिना बताए स्क्रीनशॉट लेने की आदत छोड़ दीजिए, खुल जाएगी पोल

दरअसल इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर पेश किया है, जिसके चलते यदि कोई आपके डायरेक्ट मैसेज का स्क्रीनशॉट लेंगे तो इसकी जानकारी यूज़र को नोटिफिकेशन के जरिए मिल जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार यह जानकारी केवल डिसअपियर होने वाले मैसेज का स्क्रीनशॉट लेने पर ही मिलेगी।

अपने फ्रैंड की व्‍हाट्सएप चैट पर कैसे करें क्रैशअपने फ्रैंड की व्‍हाट्सएप चैट पर कैसे करें क्रैश

बिना बताए स्क्रीनशॉट लेने की आदत छोड़ दीजिए, खुल जाएगी पोल

डायरेक्ट मैसेज में मौजूद यह मैसेज, फ़ोटोज़ और वीडियोज़ आपके फ्रेंड द्वारा उन्हें देखे जाने के कुछ देर बाद अपने आप डिसअपियर हो जाते हैं। कहा जा रहा है कि यह फीचर पहले से स्नैपचैट पर मौजूद है। अब ऐसे में यदि कोई आपके मैसेज का स्क्रीनशॉट लेकर किसी और भेजने की कोशिश करे तो आपको इसकी जानकारी हो जाएगी।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

ऐसे करता है काम

ऐसे करता है काम

इंस्टाग्राम का यह नया फीचर केवल डिसअपियर होने वाली फोटोज पर काम करता है। यदि कोई आपके भेजे हुए डिसअपियर होने वाली फोटो का स्क्रीनशॉट लेता है तो आपको नोटीफिकेशन भेजा जाएगा।

लेटेस्ट अपडेट पर

लेटेस्ट अपडेट पर

बता दें कि यह नया फीचर उन्हीं यूज़र्स के फोन में काम करेगा जिन्होंने अपनी एप को अपडेट किया है। तो आप भी अपना एप अपडेट कर लें।

डायरेक्ट मैसेज पर नहीं करेगा काम
 

डायरेक्ट मैसेज पर नहीं करेगा काम

यह फीचर तब काम नहीं करेगा जब आप डायरेक्ट मैसेज भेजेंगे। यह हाल ही में लॉन्च हुए डिसअपियर मैसेज पर ही काम करता है।

स्नैपचैट की तरह

स्नैपचैट की तरह

यह फीचर पहले से स्नैपचैट पर मौजूद है। हालाँकि उसमें आपको नोटीफिकेशन मिलता है जब कोई आपके प्राइवेट स्नैप का स्क्रीनशॉट लेता है।

'स्टार्ट लाइव वीडियो'

'स्टार्ट लाइव वीडियो'

इंस्टाग्राम ने अपनी एप में लाइव वीडियो का फीचर भी जोड़ दिया है। इस एप पर लाइव वीडियो करने के लिए आपको राईट स्वाइप कर फीड में से 'स्टार्ट लाइव वीडियो' पर टैप करें। यूज़र्स एक घंटे तक की लाइव वीडियो अपने फ्रेंड्स से शेयर कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Instagram will send alerts if someone take a screenshot of your direct message Hindi news. Read more in detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X