एंड्रायड यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध है प्रिज्मा एप, अभी करें डाउनलोड!

By Agrahi
|

प्रिज्मा एप कुछ ही दिनों में काफी फेमस हो चुकी है। यह फोटो फ़िल्टर एप पहले केवल आईफोन यूज़र्स के लिए ही उपलब्ध थी, लेकिन अब एंड्रायड यूज़र्स का भी इस एप के लिए इंतजार खत्म ही चुका है। जी हाँ! प्रिज्मा एप अब गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।

 

चार लाख रुपए का है आसुस का ये लैपटॉप!चार लाख रुपए का है आसुस का ये लैपटॉप!

प्रिज्मा एप पिछले हफ्ते ही एंड्रायड के लिए उपलब्ध करा दी गई थी, हालाँकि तब ये केवल बीटा वर्जन के लिए ही थी। लेकिन अब सभी एंड्रायड और गूगल मोबाइल यूज़र्स इस एप को इस्तेमाल कर सकते हैं। एंड्रायड यूजर को इस एप का बेसब्री से इंतजार था। तो अब आप इस एप पर अपने हाथ अजमा सकते हैं।

रौंगटे खड़े कर देंगी ये इतिहास की ये असली 20 तस्वीरें!रौंगटे खड़े कर देंगी ये इतिहास की ये असली 20 तस्वीरें!

आइए आपको बताते हैं इसके कुछ खास फीचर्स और यह भी कि आप इसे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं-

प्रिज्मा एप

प्रिज्मा एप

प्रिज्मा एक फोटो फ़िल्टर एप है। ऐसा नहीं है कि प्रिज्मा में जो दिया है वो पहले नहीं आया। बल्कि इसमें जो फिल्टर्स दिव हैं वो कमाल के हैं।

फोटो पेंटिंग

फोटो पेंटिंग

प्रिज्मा एप आपकी फोटो को पेंटिंग में बदल देती है। इससे फोटो को एक अलग ही अंदाज मिलता है।

आर्टिस्ट के स्टाइल

आर्टिस्ट के स्टाइल

इस एप में कई फेमस आर्टिस्ट के स्टाइल दी गए हैं जैसे, मंक, पिकासो व अन्य। यह एप काफी फेमस हो चुकी है।

अब उपलब्ध है एंड्रायड पर भी
 

अब उपलब्ध है एंड्रायड पर भी

पहले यह एप केवल iOS पर ही उपलब्ध थी लेकिन अब यह एंड्रायड पर भी मौजूद है।

डाउनलोड करें

डाउनलोड करें

अब आप एंड्रायड यूज़र्स इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Prisma App is now available for android phone on google play store. Download the app. all about prisma app in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X