यूजर्स को क्‍यूँ नहीं भा रहा है व्‍हाट्सएप वीडियो कॉलिंग

व्‍हाट्सएप ने हाल ही में वीडियो कॉल फीचर को लांच किया है लेकिन यूजर्स इससे खुश नज़र नहीं आ रहे हैं।

By Aditi
|

व्‍हाट्सएप, पूरी दुनिया की सबसे पापुलर एप है जिसे हर उम्र और वर्ग के लोग मस्‍ती से इस्‍तेमाल करते हैं। इसकी वजह से व्‍हाट्सएप हर समय अपडेट रहता है और यूजर्स को संतुष्‍ट करने के लिए कोई न कोई नया फीचर लांच ही करता रहता है।

यूजर्स को क्‍यूँ नहीं भा रहा है व्‍हाट्सएप वीडियो कॉलिंग

कुछ ही समय पहले व्‍हाट्सएप ने वीडियो कॉल के फीचर को लांच किया। शुरूआत में यूजर्स ने इसे बहुत क्रेजी होकर इस्‍तेमाल किया, लेकिन अब वो थोड़े असंतुष्‍ट लगते हैं।

मार्च 2017 तक रहेगा रिलायंस जियो का वेलकम ऑफर 2मार्च 2017 तक रहेगा रिलायंस जियो का वेलकम ऑफर 2

हालांकि, कुछ यूजर्स का कहना है कि इस फीचर की वजह से उन्‍हें स्‍काइप या मैसेंजर जैसे एप को इंस्‍टॉल करने की जरूरत महसूस नहीं होती है लेकिन इसकी क्‍वालिटी आदि पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। आइए जानते हैं कि यूजर्स को व्‍हाट्सएप वीडियो कॉलिंग क्‍यूँ अच्‍छा नहीं लग रहा है:

बेकार वीडियो क्‍वालिटी

बेकार वीडियो क्‍वालिटी

व्‍हाट्सएप में होने वाली वीडियो कॉल की क्‍वालिटी अन्‍य एप की तरह अच्‍छी नहीं है। इसमें लोगों को सामने वाले पक्ष का चेहरा साफ दिखने में समस्‍या आती है।

बहुत ज्‍यादा डेटा की खपत

बहुत ज्‍यादा डेटा की खपत

मैसेंजर की मुकाबले व्‍हाट्सएप की वीडियो कॉलिंग में मोबाइल डेटा ज्‍यादा इस्‍तेमाल होता है। ये हाईडेटा यूज करता है जिससे यूजर्स को बार-बार रिचार्ज करवाने की समस्‍या उठानी पड़ती है।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

स्‍कैम का रूप धारण करने लगा है व्‍हाट्सएप वीडियो कॉल
 

स्‍कैम का रूप धारण करने लगा है व्‍हाट्सएप वीडियो कॉल

कई यूजर्स को इस बात की शिकायत है कि इस फीचर का दुरूपयोग हो रहा है। बहुत सारे स्‍कैनर, इसका दुरूपयोग करने लगे हैं। वो व्‍हाट्सएप पर लिंक भेजते हैं और उसे ओपन करते ही वीडियो कॉल होने लग जाती है।

2जी में नहीं करता है काम

2जी में नहीं करता है काम

अगर आपके फोन में 2जी रिजार्च है तो आप भूल जाइए कि आप वीडियो कॉलिंग का लुत्‍फ उठा पाएंगे। यह फीचर, 2जी के लिए फेल है।

बेहतर परिणाम के लिए वाई-फाई कनेक्‍शन की जरूरत

बेहतर परिणाम के लिए वाई-फाई कनेक्‍शन की जरूरत

अगर आप व्‍हाट्सएप कॉलिंग के लिए बेहतर परिणाम चाहते हैं तो आपके पास हाई स्‍पीड वाला वाई-फाई होना बेहद जरूरी है वरना आप इसका यूज नहीं कर पाएंगे या आपको वीडियो क्‍वालिटी से समझौता करना पड़ेगा।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp video calls aren't a good option. Check out why...

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X