एसबीआई, बीएसएनएल ने लांच किया मोबीकैश वॉलेट

हाल ही में भारतीय स्‍टेट बैंक और बीएसएनएल ने मोबाइल फोन यूजर्स के लिए मोबिकैश वॉलेट को लांच किया है।

By Aditi
|

मुद्रीकरण के बाद से भारतीय स्‍टेट बैंक ने भारत संचार निगम लिमिटेड के साथ मिलकर एक नए मोबाइल वॉलेट को लांच किया है जिसे स्‍टेट बैंक मोबिकैश नाम दिया गया है और इसे स्‍मार्टफोन यूजर्स और फीचर फोन यूजर्स, दोनों के द्वारा आसानी से इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

एसबीआई, बीएसएनएल ने लांच किया मोबीकैश वॉलेट

स्‍टेट बैंक मोबिकैश अभी भारत में सिर्फ पंजाब, राजस्‍थान, हरियाणा और बिहार में ही उपलब्‍ध है और जल्‍द ही इसे भारत के अन्‍य राज्‍यों में भी लांच कर दिया जएगा। इस वॉलेट में यूजर्स को पैसे जमा करने होंगे और वो इसे बीएसएनएल रिटेल आउटलेट्स के माध्‍यम से निकाल भी सकते हैं।

यहां मिल रहा है फ्लैट 20% ऑफयहां मिल रहा है फ्लैट 20% ऑफ

मोबाइल चलता-फिरता बटुआ होता है जो कि यूजर फ्रैंडली भी है। इसके जरिए से यूजर्स फंड को ट्रांसफर कर सकते हैं, मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं, अगर उनका फोन प्रीपैड है। साथ ही बीएसएनएल लैंडलाइन का बिल भी भर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसे किस प्रकार इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

मोबिकैश एप को कैसे करें एक्टिवेट

1. एसबीआई मोबिकैश सीएसपी ऑफ ऑक्‍सीजन पर जाएं।

2. मोबिकैश के लिए एकांउट ओपनिंग फॉर्म को भर लें और इसे अपने केवाईसी दस्‍तावेजों के साथ जमा कर दें। इसमें आपको आईडी और एड्रेस प्रुफ भी चाहिए होता है।

3. इस एप को जीपीआरएस और एसएमएस के जरिए एक्टिवेट करने के दो विकल्‍प होते हैं। यूजर्स, जरूरतों के अनुसार किसी का भी चयन कर सकते हैं। जिन लोगों के पास इंटरनेट कनेक्टिीविटी नहीं होती है, उनके लिए एसएमएस ऑप्‍शन भी अच्‍छा विकल्‍प है।

4. अगले चरण में सीएसपी के साथ मोबाइल वॉलेट को लोडिंग करने के लिए एमाउंट को जमा करना होता है।

एसबीआई, बीएसएनएल ने लांच किया मोबीकैश वॉलेट

5. यूजर्स को अपने द्वारा जमा किए दस्‍तावेजों के साथ नजदीकी ब्रांच पर जाना होगा और वेरिफिकेशन करवाना होगा। इसके बाद, उस बैंक के माध्‍यम से वॉलेट को एक्टिीवेट कर दिया जाता है।

6. इसके बाद, यूजर्स को 6 डिजिट का एमपीआईएन प्राप्‍त होगा और इसके साथ ही 12 डिजिट की वॉलेट आईडी भी मिलेगी।

नोट: इस आईडी और पासवर्ड को किसी के सामने बताना नहीं होता है।

स्‍टेट बैंक मोबिकैश एप को डाउनलोड करना

#1. इस एप को डाउनलोड करने के लिए, यूजर्स को 9870888888/9967878888 पर एसएमएस करना होगा और इसके बाद, उन्‍हें एक मैसेज आएगा। जिसमें एक लिंक दिया जाएगा। इसके जरिए से इस एप को जीपीआरएस का इस्‍तेमाल करते हुए डाउनलोड किया जा सकता है।

एसएमएस से स्‍टेट बैंक मोबिकैश को डाउनलोड करना

#1. ग्राहकों को अगर मोबिकैश को एसएमएस से डाउनलोड करना है तो उन्‍हें एक एसएमएस 9418399999 पर भेजना होगा और इसके बाद, वो इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
State Bank in association with BSNL introduced State MobiCash wallet for the smartphone and feature phone users.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X