यूजर्स की हर विश कर पूरी कर देगा स्नैपचैट का ये फीचर

स्नैपचैट ऐप ने स्नैपमैप फीचर ऐड किया है, जिसकी मदद से आपका दोस्त कहां है और क्या कर रहा है, आप अपने मोबाइल पर देख सकेंगे।

By Neha
|

कई बार ऐसा होता है, जब आप अपने दोस्तों या परिवार के लोगों से दूर होते हैं और विश करते हैं कि आप भी अपनों के साथ होते या अपने फोन के जरिए ही जान सकते कि आपके करीबी कहां और क्या कर रहे हैं। अब आपकी ये विश स्नैपचैट ऐप ने पूरी कर दी है। स्नैपचैट की बढ़ती पॉपुलरिटी को देखते हुए इस ऐप में स्नैपमैप नाम का एक इंट्रेस्टिंग फीचर शामिल किया गया है।

यूजर्स की हर विश कर पूरी कर देगा स्नैपचैट का ये फीचर
इस फीचर में आप अपने दोस्तों-करीबियों के साथ लोकेशन शेयर कर सकते हैं और ये जान-बता सकते हैं कि वह क्या कर रहे हैं। आगे जानिए इस फीचर से जुड़ीं खास बातें।

क्या है स्नैपमैप फीचर-

क्या है स्नैपमैप फीचर-

स्नैपचैट ऐप का ये फीचर स्नैप और मैप को आपस में जोड़ता है। फीचर में लोग अपने अपने कॉन्टेक्ट्स के साथ शेयर कर सकेंगे कि वह कहां है और क्या कर रहे हैं। इसके लिए यूजर और उसके कॉन्टेक्ट दोनों को सहमत होना होगा, इसके बाद ही लोकेशन शेयर की जा सकेगी।

क्या होगा खास-

क्या होगा खास-

स्नैपचैट ऐप में स्टोरीज पहले से ही शेयर होती रही हैं, लेकिन अब लोकेशन के साथ इसे शेयर किया जा सकता है। इस फीचर में यूजर स्नैप या शॉर्ट विडियो के जरिए अपनी लोकेशन शेयर कर सकता है। आपके दोस्त एक क्लिक में आपकी लोकेशन और स्नैप देख सकेंगे।

घोस्ट ऑप्शन-

घोस्ट ऑप्शन-

स्नैपचैट के इस फीचर में की ऑप्शन हैं, जिनमें से एक है घोस्ट ऑप्शन। इस ऑप्शन में मैप में यूजर्स खुद को हाइड कर सभी को देख सकता है। यानी आप सभी को मैप पर देख पाएंगे, लेकिन कोई आपको नहीं देख सकेगा।

सेलेक्ट फ्रेंड्स ऑप्शन-

सेलेक्ट फ्रेंड्स ऑप्शन-

इस ऑप्शन में आप सेलेक्ट कर सकते हैं कि कौन से दोस्त आपको देख पाएंगे। इस ऑप्शन के जरिए आपकी प्रायवेसी बनी रहेगी।

माय फ्रेंड्स ऑप्शन-

माय फ्रेंड्स ऑप्शन-

इस ऑप्शन के जरिए आप उन दोस्तों को सेलेक्ट कर सकते हैं, जिन्हें आप मैप पर देखना चाहेंगे। आपके सभी चुनिंदा फ्रेंड्स स्नैपचैट मैप पर नजर आएंगे।

यूजर रिएक्शन-

यूजर रिएक्शन-

इस फीचर के आने के बाद से ही स्नैपचैट की चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि इस फीचर की वजह से लोगों की प्रायवेसी खतरे में पड़ सकती है। हालांकि इस बारे में स्नैपचैट का कहना है कि उन्हें लोगों की प्रायवेसी का पूरा ख्याल है और इसे ध्यान रखकर घोस्ट ऑप्शन रखा गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Snapchat’s latest feature, Snap Maps give you option to share your location with friends.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X