सर्विस को यूज करने के लिए टैंगी चैट एप देगी रिवॉर्ड

इस एप में लकी ड्रा प्रॉसेस है जिसके माध्‍यम से इसके यूजर, 3,90,000 रूपए कैश प्राइज के रूप में जीत सकते हैं।

By Aditi
|

आप अपने फोन में काफी लम्‍बे समय से ढ़ेर सारी एप को इस्‍तेमाल करते आ रहे होंगे। लेकिन क्‍या कभी आपको किसी एप से कैश प्राइज मिला है। अगर हम कहें कि आपको किसी एप से अपने दोस्‍तों और परिवारीजनों से बातचीत करने पर कैश प्राइज मिल सकता है तो आप क्‍या कहेंगे। अरे जनाब, ये मज़ाक नहीं बल्कि सच है।

सर्विस को यूज करने के लिए टैंगी चैट एप देगी रिवॉर्ड

ये सुनने में अटपटा लग रहा होगा, लेकिन टैंगी चैट एप को फोन में इंस्‍टॉल करके इस्‍तेमाल करने पर कैश प्राइज रिवॉर्ड मिलता है। इसमें बहुत ही यूनिक फीचर्स होते हैं जिन्‍हें इस्‍तेमाल करने पर 3.9 लाख तक कैश मिल सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में अन्‍य बातें:

अपने स्मार्टफोन से खुद को ऐसे बचाएंअपने स्मार्टफोन से खुद को ऐसे बचाएं

देखिए किस प्रकार टैंगी अपने यूजर्स को रिवॉर्ड देता है:

सर्विस को यूज करने के लिए टैंगी चैट एप देगी रिवॉर्ड

सबसे पहले आपको इसे अपने स्‍मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा। ये एप, एंड्रायड और आईओएस; दोनों के लिए उपलब्‍ध है।

यूट्यूब में इरर को कैसे करें फिक्‍सयूट्यूब में इरर को कैसे करें फिक्‍स

सर्विस को यूज करने के लिए टैंगी चैट एप देगी रिवॉर्ड

टैंगी पर अपना एकाउंट बनाएं और इसके माध्‍यम से दोस्‍तों और परिवारीजनों से चैट करना शुरू कर दें।
सर्विस को यूज करने के लिए टैंगी चैट एप देगी रिवॉर्ड

आपको एप को प्रसारित करने पर टिकट मिलेंगे, जब भी आपके माध्‍यम से कोई इसमें जुड़ेगा। एक यूजर्स को एक बार किसी के एड होने पर 16 टिकट मिलेंगे। 1 टिकट एक बार में एक फ्रैंड, ड्रा करेगा, एप का इस्‍तेमाल करने पर एक दिन में एक टिकट मिलेगा। अगर आप एप पर एक घंटे चैट करते हैं तो 12 टिकट मिलेंगे। एक बार एप इंस्‍टॉल करने पर 1 टिकट मिलेगा।
सर्विस को यूज करने के लिए टैंगी चैट एप देगी रिवॉर्ड

अंत में यूजर्स को टिकट कलेक्‍ट करने होंगे और हर फ्राईडे को वीकली ड्रॉ होगा।

विनर्स को रेंडमली सेलेक्‍ट किया जाएगा और इनाम की राशि 450 रूपए से लेकर 3,90,000 रूपए तक होगी।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Ever heard about a chat app that pays you in cash if you use it for messaging? Tengi does that for you.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X