जानना जरूरी हैं व्‍हाट्सऐप के ये 5 ख़ास फीचर

व्‍हाट्सऐप आज के समय में दुनिया का सबसे पापुलर चैट ऐप है लेकिन क्‍या आप इसके इन फीचर्स से अवगत हैं। डालें एक नज़र

By Aditi
|

जब से व्‍हाट्सऐप लांच हुआ, इसमें कई सारे बदलाव आ चुके हैं। कुछ बदलावों को सराहा गया और कुछ को वापस लाने की मांग यूजर्स ने की। हाल ही में स्‍टेटस फीचर्स गायब हो गया था और उसके बदले पिक्‍चर स्‍टेटस आ गया था। हालांकि, अब ये दोनों ही तरह के स्‍टे्टस दिखाई देने लगे हैं।

 
जानना जरूरी हैं व्‍हाट्सऐप के ये 5 ख़ास फीचर

व्‍हाट्सऐप एक सटीक चैट ऐप है जो कि बेहद यूरज फ्रैंडली होने के कारण हर किसी के स्‍मार्टफोन में जगह बनाएं हुए है। आइए नज़र डालते हैं इसके 6 ख़ास फीचर्स पर:

जिफ़ और जीबोर्ड सपोर्ट

जिफ़ और जीबोर्ड सपोर्ट

इस नए वर्जन में आपको जिफ़ और जी बोर्ड सपोर्ट मिलेगा। इसके लिए आपको कीबोर्ड से एक्जिट करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। उम्‍मीद है कि ये फीचर लोगों को एंटरटेन कर पाएगा।

इमेज़ स्‍टेट्स

इमेज़ स्‍टेट्स

जैसाकि आपको एंट्रो में बताया था कि व्‍हाट्सऐप में इमेज़ स्‍टेट्स आ गया है यानि आप अपनी डेली एक्टिीविटी को इमेज रूप में लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं जो अगले 24 घंटे बाद गायब हो जाएगा।

एंड्रायड फोन यूज़र्स के लिए बड़े काम की हैं ये 5 टिप्सएंड्रायड फोन यूज़र्स के लिए बड़े काम की हैं ये 5 टिप्स

टू-स्‍टेप वेरिफिकेशन
 

टू-स्‍टेप वेरिफिकेशन

ये फीचर्स फेसबुक के स्‍टेप वेरीफिकेशन की तरह ही है जिसमें आप आसानी से अपने एकाउंट को सिक्‍योर रखने के लिए इसमें इसे लगा सकते हैं और आपके पास 6 डिजिट का कोड आएगा जो आपके एकाउंट को सिक्‍योर बनाएं।

चैट हिस्‍ट्री को क्‍लीयर करना

चैट हिस्‍ट्री को क्‍लीयर करना

अगर आपको अपनी चैट को रखना नहीं चाहते हैं तो इसे एक ही बार डिलीट कर सकते हैं, आपको हर किसी का पैनल खोलकर डिलीट करने की जरूर नहीं है। इसके लिए मेन्‍यू पर जाएं और मोर पर क्लिक करें। इसके बाद क्लीयर ऑल चैट पर क्लिक कर दें।

महत्‍वपूर्ण मैसेज़ सेव करना

महत्‍वपूर्ण मैसेज़ सेव करना

आप अगर किसी के साथ की गई बातचीत में से कुछ बातों को सेव करना चाहते हैं तो उस पर सेलेक्‍ट करने के बाद स्‍टार लगा दें। इसके बाद अगर आप हिस्‍ट्री को डिलीट करेंगे तब भी वो मैसेज उसमें सेव रहेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Following the acquisition by the social media giant Facebook, Whatsapp has become a place for experiments. This IM app has gone through many changes starting from the voice call to stories.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X