29 शहरों में बिना एप के करें सवारी, कौन दे रहा है ये सुविधा ?

उबर ने अपने यात्रियों को एक नई सुविधा दी है। इसके चलते यात्री बिना एप को डाउनलोड करे भी उबर बुक कर सकेंगे।

By Agrahi
|

ऑनलाइन कैब सेवा प्रदाता उबर ने मंगलवार को बिना एप के उबर की सवारी प्रदान करने वाली अपनी सेवा 'डॉयल एन उबर' का उन सभी 29 शहरों में विस्तार करने की घोषणा की, जिन शहरों में उबर सेवा मौजूद है। इस सेवा के जरिए इन शहरों के ऐसे यात्री भी कम कीमत वाली सेवा 'उबरगो' का उपयोग कर सकेंगे, जिन्होंने अपने मोबाइल में उबर एप डाउनलोड नहीं किया है।

<strong>बिना अकाउंट के अपने लैपटॉप या पीसी में इस्तेमाल करें स्काइप</strong>बिना अकाउंट के अपने लैपटॉप या पीसी में इस्तेमाल करें स्काइप

अब 29 शहरों में बिना एप के करें उबर सवारी

एक बयान में उबर इंडिया के अपूर्व दलाल ने कहा, "डॉयल एन उबर उपभोक्ताओं को कैब बुक करने का सुविधाजनक विकल्प पेश करता है और यह सभी ग्राहकों तक कैब सेवा पहुंचाने हमारी कैब यात्रा को विश्वसनीय बनाने की दिशा में हमारी दृढ़ता को प्रकट करता है।"

व्‍हाट्सएप से कैसे शेयर और इंस्‍टॉल करें एपव्‍हाट्सएप से कैसे शेयर और इंस्‍टॉल करें एप

अब 29 शहरों में बिना एप के करें उबर सवारी

सेवा का लाभ लेने के लिए मोबाइल फोन के ब्राउसर पर डॉयल.उबर.कॉम पर जाना होगा। वहां अपना मोबाइल नंबर लॉगइन के लिए भरना होगा। वहां जरूरतमंद यात्री किराए की अनुमानित राशि देखने के बाद सिर्फ एक क्लिक के जरिए कैब बुक कर सकता है।

नए टैबलेट की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

अब 29 शहरों में बिना एप के करें उबर सवारी

कैब बुक करने के लिए क्लिक करने के बाद अनुरोधकर्ता यात्री से जल्द ही हमारे कैब चालक संपर्क करेंगे जिन्हें यात्री यात्रा से संबंधित विवरण बता सकेंगे। अपनी यात्रा के बाद आप यात्री कैब चालक को नकद भुगतान कर सकते हैं।

बिना बताए स्क्रीनशॉट लेने की आदत छोड़ दीजिए, खुल जाएगी पोलबिना बताए स्क्रीनशॉट लेने की आदत छोड़ दीजिए, खुल जाएगी पोल

कंपनी ने कहा कि सवारी के लिए अनुरोध मोबाइल फोन ब्राउसर के जरिए किया जा सकता है। यह कम खराब नेटवर्क वाले इलाकों में भी कारगर है। यह सुविधा पहले चार शहरों- नागपुर, कोच्चि, गुवाहाटी और जोधपुर में शुरू की गई थी, जिसे अब 29 शहरों में विस्तार दिया जा रहा है।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Uber started Dial an Uber feature in 29 Cities, now get a cab without the app Hindi. Read more in detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X