क्या वाकई सिक्योर है आपका व्हाट्सएप?

व्हाट्सएप पर इस साल के शुरुआत में एक सिक्योरिटी फीचर्स आया था जिसके अनुसार यूज़र्स की पूरी चैट सिक्योर हो गई है। यानी कि अब दो लोगों के बीच हुई चैट को कोई नहीं जान पाएगा, पर क्या यह वाकई सिक्योर है?

By Agrahi
|

व्हाट्सएप दुनिया की सबसे पॉपुलर एप है। चैटिंग के लिए आज सबसे ज्यादा जिस एप का इस्तेमाल किया जाता है वह व्हाट्सएप ही है। इस एप पर करीब 1 बिलियन यूज़र्स हैं और एक्टिव यूज़र्स की संख्या 700 मिलियन है। व्हाट्सएप ने कई एप्स को पीछे छोड़ दिया है। सबसे पॉपुलर होने के साथ ही व्हाट्सएप पर यूज़र्स को सिक्योरिटी के लिहाज़ से भी पूरा भरोसा है। यही कारण है कि सिक्योरिटी के मतलब से भी व्हाट्सएप कई एप्स जैसे टेलीग्राम, स्काइप आदि को पीछे कर देता है।

18 साल से कम के हैं तो कैसे पाएं जियो 4जी सिम!18 साल से कम के हैं तो कैसे पाएं जियो 4जी सिम!

क्या वाकई सिक्योर है आपका व्हाट्सएप?

एमनेस्टी इंटरनेशनल के मुताबिक व्हाट्सएप और फेसबुक सबसे सिक्योर एप्स हैं। हालाँकि टेक्नोलॉजी कम्युनिटी में कई लोगों का मानना है कि एप को यूज़ करना काफी सिक्योर नहीं है।

आख़िरकार आ गई खुशखबरी, अब व्हाट्सएप पर करें वीडियो कॉल!आख़िरकार आ गई खुशखबरी, अब व्हाट्सएप पर करें वीडियो कॉल!

एमनेस्टी की बात करें तो फेसबुक और व्हाट्सएप को इसने 100 में से 73 अंक दिए हैं जो कि सबसे अधिक हैं। अंक भले ही समान हों लेकिन व्हाट्सएप अलग उभर कर आता है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि यह एक अकेली एप है जहाँ यूज़र्स को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन सिक्योरिटी मिलती है। लेकिन ऐसा नहीं है कि फेसबुक कम सिक्योर है।

तो इसलिए नहीं कर पा रहे हैं आप जियो 4जी सिम से कॉल!तो इसलिए नहीं कर पा रहे हैं आप जियो 4जी सिम से कॉल!

इसी बीच व्हाट्सएप पर नया और सबसे शानदार फीचर वीडियो कॉलिंग भी जुड़ गया है

बीटा वर्जन

बीटा वर्जन

व्हाट्सएप के इस नए फीचर को पाने के लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप का बीटा वर्जन अपने एंड्रायड फोन में डाउनलोड करना होगा। यह आप एपीके फाइल में कर सकते हैं।

डिटेल भरें

डिटेल भरें

जब आप इसे फोन में इंस्टॉल कर लें उसके बाद अपना नंबर आदि सभी जानकारी उपलब्ध करा कर एप को रन करें।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

कॉन्टेक्ट्स में जाएं
 

कॉन्टेक्ट्स में जाएं

अब आप व्हाट्सएप को ओपन करें और ऊपर दिए गए विकल्प में से अपने कॉन्टेक्ट्स में जाएं, या फिर जिस भी व्यक्ति को कॉल करना है उसके कांटेक्ट पर क्लिक करें।

कॉलिंग साइन

कॉलिंग साइन

जैसे ही आप कांटेक्ट पर जाएंगे आपको ऊपर कॉलिंग का साइन मिलेगा, आपको उस पर क्लिक करना है। लेकिन ध्यान रहे कि आप वीडियो कॉल तभी कर सकते हैं जब सामने वाले व्यक्ति के पास भी यह विकल्प हो।

वीडियो कॉल

वीडियो कॉल

कॉलिंग पर क्लिक करते ही आपके सामने दो विकल्प आएंगे, एक वॉइस कॉल का और दूसरा वीडियो कॉल का। आपको जो कॉल करनी है उस विकल्प क्लिक करें।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Whatsapp is not as secure as you think. Do you agree, If not then read here more. All in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X