क्‍या आप जानते हैं व्हाट्सएप में ये भी फीचर्स हैं ?

व्‍हाट्सएप में ऐसे कई फीचर्स हैं जिनसे कई यूजर्स अंजान है, जैसे वीडियो कॉल हालाकि वीडियो कॉल को एक जरूरत की तरह लोगों ने यूज किया इस वजह से कई लोगों को इस फीचर के बारे में पता है।

By Agrahi
|

व्हाट्सएप ने यूर्जस की जरुरतों को समझते हुए कई नए फीचर्स पेश किए हैं. जिनमें सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा विडियो कॉल फीचर, यह फीचर साल 2016 के आखिर में लांच किया गया. आज कई लोग व्हाट्सएप के वीडियो और वॉयस कॉल सेवाओं का लाभ उठाते हैं.

क्‍या आप जानते हैं व्हाट्सएप में ये भी फीचर्स हैं ?

सैमसंग पे की भारत में लांचिंग जल्दसैमसंग पे की भारत में लांचिंग जल्द

क्या आप जानते हैं व्हाट्सएप ने इस चर्चित फीचर के कई अन्य शानदार फीचर्स लॉन्च किए थे, जो कि हर यूज़र के काम के हैं, लेकिन कम ही लोग हैं जो इनके बारे में जानते हैं. तो चलिए नज़र डालते हैं ऐसे 10 बड़े काम के फीचर्स पर

पिंच टू ज़ूम

पिंच टू ज़ूम

व्हाट्सएप यूज़र्स 'पिंच टू ज़ूम' फीचर के जरिए किसी भी वीडियो को प्लेबैक के दौरान ज़ूम कर सकते हैं। फ्रंट फ़्लैश व्हाट्सएप पर फ्रंट कैमरा से विडियो कैप्चर करने पर यह फ्रंट फ़्लैश की सुविधा देता है, जिसमें आपके फोन डिस्प्ले से लाइट आती है।

एंड टू एंड एन्क्रिप्शन

एंड टू एंड एन्क्रिप्शन

इस फीचर की मदद से अब यूज़र्स के सभी मैसेज एन्क्रिप्टेड होते हैं, यानी कि सेंडर और रिसीवर के अलावा मैसेज कोई भी नहीं देख सकता। व्हाट्सएप भी इन्हें एक्सेस नहीं करता।

कोट रिप्लाई

कोट रिप्लाई

इस फीचर के जरिए व्हाट्सएप ग्रुप में चैट करने में आसानी होती है। आप जिस मैसेज का जवाब दे रहे हैं उसे सेलेक्ट कर उसी का जवाब दे सकते हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

फॉन्ट स्टाइल

फॉन्ट स्टाइल

मैसेज को बोल्ड में टाइप करने के लिए (*) का प्रयोग टेक्स्ट के पहले और आखिर में करें। ऐसे ही इटैलिक में टाइप करने के लिए (_) और स्ट्राइकथ्रू के लिए (~) का प्रयोग करें।

नया चैट बैकग्राउंड

नया चैट बैकग्राउंड

व्हाट्सएप पर सॉलिड कलर बैकग्राउंड दिए हैं, जिन्हें आप चैट विंडो से सेलेक्ट कर सेट कर सकते हैं।

पीडीएफ और डॉक्स

पीडीएफ और डॉक्स

अब आप व्हाट्सएप पर ड्रापबॉक्स और गूगल ड्राइव जैसी क्लाउड बेस्ड सर्विस से डायरेक्ट पीडीएफ और डॉक्स फाइल भेज सकते हैं।

ग्रुप चैट यूज़र्स लिमिट 256

ग्रुप चैट यूज़र्स लिमिट 256

व्हाट्सएप पर पहले ग्रुप चैट यूज़र्स की संख्या केवल 100 थी, जो कि अब बढ़ाकर 256 यूज़र्स की हो गई है।

विडियो कॉल

विडियो कॉल

व्हाट्सएप ने अपने यूज़र्स को विडियो कॉलिंग का फीचर भी दे दिया है, जिससे कम्युनिकेशन और बेहतर हो चुका है।

पीसी और मैक के लिए व्हाट्सएप क्लाइंट

पीसी और मैक के लिए व्हाट्सएप क्लाइंट

हाल ही में अपने वेब वर्जन में व्हाट्सएप ने पीसी और मैक के लिए व्हाट्स एप क्लाइंट लॉन्च किया है, जो कि विंडोज 8 और उससे नए वर्जन व मैकओएस 10.9 और उससे नए वर्जन के लिए है।

 
Best Mobiles in India

English summary
whatsapp has launched many useful features along with video call, but hardly people knows about them all. Today we listed 10 features which everyone needs on whatsapp and whatsapp actually has it all.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X