2016 में वाट्सएप पर होंगे ये 7 एडवांस फीचर्स

|

फेसबुक स्‍वामित्‍व वाली मैसेज सर्विस, वाट्सएप में कई नए फीचर्स की आस में सारी दुनिया के यूजर्स हैं। मैसेंजर द्वारा वीडियो कॉल सेवा देने के बाद, फेसबुक अब वाट्सएप पर काम करना शुरू कर चुका है और जल्‍दी ही इसमें कई नए और खास फीचर्स आने वाले हैं जो यूजर्स की लाइफ को आसान बना देंगे।

 

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7: 7 कारण क्‍यों करना चाहिए इंतजार!सैमसंग गैलेक्सी नोट 7: 7 कारण क्‍यों करना चाहिए इंतजार!

वाट्सएप, पूरी दुनिया में सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल की जाने एप में से एक है। इससे व्‍यक्तिगत या ग्रुप में बातचीत करना और कॉल करना बेहद आसान है। सिर्फ इंटरनेट डेटा का इस्‍तेमाल करके ही आप कहीं भी दुनिया के किसी भी कोने में बात कर सकते हैं। आइए जानते हैं वाट्सएप में क्‍या खास फीचर्स आने वाले हैं:

श्याओमी मी मैक्स: कम कीमत में शानदार फीचर्स और बड़ी स्क्रीन का मजा!श्याओमी मी मैक्स: कम कीमत में शानदार फीचर्स और बड़ी स्क्रीन का मजा!

वीडियो कॉलिंग

वीडियो कॉलिंग

जल्‍द ही वाट्सएप में वीडियो कॉल आने लगेगी। इसमें काफी पहले से ऑडियो कॉल आ ही रही है। ऐसे में यूजर्स के लिए ये गुड न्‍यूज है।

जिफ़ सपोर्ट

जिफ़ सपोर्ट

जी हां, जिफ़ इमेज को अब ये एप सपोर्ट करेगा। मैसेंजर ने हाल ही में इसे अपना लिया है और अब वाट्सएप में भी जल्‍दी ही ये आने वाला है।

iOS में म्‍यूजिक शेयर

iOS में म्‍यूजिक शेयर

 iOS यूजर्स के लिए खुशखबरी है कि जल्‍दी ही इसमें म्‍यूजिक शेयर का ऑप्‍शन आने वाला है।

इमोजी
 

इमोजी

आजकल इमोजी का चलन जोरों पर है। हर कोई इसे भेजना चाहता है ऐसे में वाट्सएप में बड़े और इम्‍प्रुव्‍ड इमोजी आने वाले हैं।

वॉयसमेल

वॉयसमेल

अगर अफवाहों पर गौर करें तो वाट्सएप में वॉयसमेल आने वाला है जिसमें आपको कोई भी वॉयसमेल ड्रॉप कर सकता है और आप बाद में उसे सुन सकते हैं। हालांकि, ऐसी थोड़ी सी सुविधा इस एप में पहले से ही है। जिसमें आप साउंड क्लिप को भेज सकते हैं।

कॉल बैक

कॉल बैक

यह सूचना आधिकारिक नहीं है लेकिन कॉल बैक की सुविधा, इस एप में आ सकती है। इससे यूजर्स को काफी आसानी हो जाएगी।

जिप फाइल शेयर करना

जिप फाइल शेयर करना

अभी आप वाट्स पर जीमेल की तरह जिप फाइल को शेयर नहीं कर सकते हैं। लेकिन जल्‍द ही ऐसा करने में सक्षम हो जाएंगे। इसमें जल्‍दी ही जिप फाइल को भेजने का फीचर आने वाला है।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp is becoming advance each day. All the latest features you can see on whatsapp. Here are the Top 7 Secret Features Coming in 2016.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X