कैनन पॉवरशॉट SX150IS और निकॉन कूल पिक्‍स S6300 में से कौन सा कैमरा लूं?

|
कैनन पॉवरशॉट SX150IS और निकॉन कूल पिक्‍स S6300 में से कौन सा कैमरा लूं?
निकॉन कूल पिक्‍स S6300 (Nikon Coolpix S6300)

कीमत- 9,652 रुपए

  • कैमरा साइज: 93.6 x 57.7 x 36 एमएम

  • वेट: 160 ग्राम

  • रेज्‍यूलूशन: 16 मेगापिक्‍सल

  • फोकल लेंथ: 25-250 एमएम

  • ऑप्‍टिकल जूम: 10 एक्‍स

  • एलसीडी डिस्‍प्‍ले: 2.7 इंच 230 डॉट्स

  • आईएसओ: 125-3200

  • वीडियो रिकार्डिंग: 1920 x 1080 रेज्‍यूलूशन
कूल पिक्‍स एस 6300 ट्रैवलिंग लवर्स के लिए अच्‍छा केमरा है। क्‍योंकि इसका साइज कैनन पॉवर शॉट एसएक्‍स 150IS के मुकाबले थोड़ा कॉम्‍पैक्‍ट है। जिससे आप कार या फिर बस में सफर करते समय अच्‍छी पिक्‍चर क्लिक कर सकते हैं। लेकिन कैनन में दिया गया 16 एक्‍स जूम निकॉन कूल पिक्‍स के 10 एक्‍स जूम से ज्‍यादा बेहतर है।  लेकिन कूल पिक्‍स में मैन्‍युअल मोड सपोर्ट नहीं दिया गया है लेकिन कैनन पॉवर शॉट सेमी मैन्‍युल कंट्रोल प्रोवाइड करता है जिससे आप ज्‍यादा अच्‍छी फोटो कैपचर कर सकते हैं।

वैसे तो दोनों कैमरा अपने आप में अच्‍छे हैं लेकिन निकॉन का कूल पिक्‍सल पॉकेट फ्रेंडली होने के कारण ज्‍यादा बेहतर है। साथ ही इसका वेट भी 160 ग्राम है जो कैनन के पॉवर शॉट एसएक्‍स के 360 ग्राम वेट से काफी हल्‍का है।

पढ़ें: 10,000 रुपए के अंदर टॉप 5 बेस्‍ट सेलिंग डिजिटल कैमरा

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X