जानिए स्‍मार्टफोन के 9 सेंसर के बारे में

|

इन दिनों माार्केट में स्‍मार्टफोन रिलेटेड एस्‍सेसरीज की धूम मची हुई है। इयरफोन, हेडफोन, मोबाइल फोन कवर आदि बहुतायत में मिलता है। लेकिन आज हम आपको स्‍मार्टफोन सेंसर के बारे में बता रहे हैं जो कि हाई फीचर्स वाले हैं और हर फोन में मिलते हैं।

 
जानिए स्‍मार्टफोन के 9 सेंसर के बारे में

भूल गए वाईफाई पासवर्ड? यूज़र्स ऐसे करें रिकवर!भूल गए वाईफाई पासवर्ड? यूज़र्स ऐसे करें रिकवर!

आइए डालते हैं इन सेंसर्स पर एक नज़र:

एक्‍लेरोमीटर

एक्‍लेरोमीटर

इस लिस्‍ट में सबसे पहले एक्‍लेरोमीटर आता है जो आपके स्‍मार्टफोन के मोशन काा पता लगाने में मदद करता है। इसे वेकअप स्‍क्रीन के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है।

लाइट सेंसर

लाइट सेंसर

लाइट सेंसर, ब्राइटनेस को मैनेज करने के काम आता है।

प्रॉक्सिीमिटी सेंसर

प्रॉक्सिीमिटी सेंसर

यह सेंसर कॉल के दौरान फोन की स्‍क्रीन को ऑफ कर देता है ताकि कोई और ऑप्‍शन पीछे न खुुल पाएं।

मैग्‍नोमीटर
 

मैग्‍नोमीटर

यह सेंसर फोन के मैग्‍नेटिक फील्‍ड को समझने केे लिए लगा होता है। नेविगेशन में इसका इस्‍तेमाल किया जाता है।

गेरोस्‍कोप

गेरोस्‍कोप

यह एक्‍सेलेरोमीटर की तरह ही होता है लेकिन इसकी यर्थाथता बहुत अधिक होती है।

हार्ट रेट सेंसर

हार्ट रेट सेंसर

इस फोन में हार्ट रेट सेंसर होता है जो कि हेल्‍थ एप को रन कराने में मदद करता है। आजकल कई स्‍मार्टफोन में यह सेंसर लगा हुआ आता है।

फिंगरप्रिंट सेंसर

फिंगरप्रिंट सेंसर

फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर बहुत काम का होता है। इसमें यूजर की फिंगर को टच कराने पर ही फोन अनलॉक होता है या नेट पर काम किया जा सकता है।

पैडोमीटर

पैडोमीटर

कई हेल्‍थ एप में पैडोमीटर सेंसर वर्क करता है। जिसमें यूजर के द्वारा चले गए कदम और खर्च की गई कैलोरी का वर्णन रहता है।

बैरोमीटर

बैरोमीटर

यह सेंसर, फोन के माध्‍यम से वातावरण का पता लगाता है और प्रेशर आदि को बताता है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
A smartphone is something which cannot run without sensors and other hardware stuff. Here is the list of smartphone sensors which you might not know.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X