माइक्रोसाॅफ्ट का ये सस्ता कैमरा देख सकता है शरीर के आर-पार!

By Super
|

यदि हम आपसे कहे कि एक ऐसा कैमरा बन चुका है जिससे आप आर-पार देख सकते हैं तो शायद आपको विश्वास न हो लेकिन यह सच है। वैज्ञानिकों द्वारा एक ऐसा ही कैमरा तैयार कर लिया गया है जिसका नाम है-हाइपरकैम। इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह किसी भी आॅब्जेक्ट के आर-पार देखने में सक्षम है।

3GB के साथ इंटेक्स का सबसे सस्ता स्मार्टफोन क्लाउड स्विफ्ट लॉन्च3GB के साथ इंटेक्स का सबसे सस्ता स्मार्टफोन क्लाउड स्विफ्ट लॉन्च

माइक्रोसाॅफ्ट का ये सस्ता कैमरा देख सकता है शरीर के आर-पार!

यूनिवर्सिटी आॅफ वाॅशिंगटन व माइक्रोसाॅफ्ट रिसर्च द्वारा तैयार यह कैमरा यूबिकाॅम्प 2015 काॅन्फ्रेंस में प्रदर्शित हुआ। इसके दाम जानकर आपको और अधिक हैरानी होगी कि यह हाइपरकैम 3300 रुपए से 52800 रुपए तक की कीमत के होंगे। आपको बता दें कि हाइपरस्पैक्ट्रल इमेजिंग तकनीक पर संचालित हाइपरकैम सारे इलैक्ट्रोमेग्नेटिक स्पैक्ट्रम से लाइट के फोटोज कलेक्ट करके सैटेलाइट फुटेज से लेकर फिंगरप्रिंट इंस्पैक्शन व फूड सेफ्टी इंस्पैक्शन आदि सारे कार्यों को बेहतरीन ढंग से करता है।

ऐसे मिल जाएगा आपका खोया स्मार्टफोन!ऐसे मिल जाएगा आपका खोया स्मार्टफोन!

इस प्रक्रिया में यह कैमरा 17 विभिन्न लाइट वेवलैंथ का यूज करके प्रत्येक लिए एक फोटो बनाता है। आपको बताते चलें कि साधारण कैमरे द्वारा दृश्य प्रकाश का यूज होता है जबकि हाइपरकैम में दृश्य व अदृश्य नीयर इंफ्रारैड लाइट का इस्तेमाल किया जाता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
This camera by microsoft can see across the human body. It is very cheap camera. Its name is highpercam. they presented this camera in ubicomp 2015 conference.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X