लैपटॉप जो भविष्‍य में होगे आपके सामने

|

लैपटॉप एक ऐसी मशीन है जिसके डिज़ाइन में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है अगर हम 2 से 3 सालों के बीच का समय देखें तो कंपनियों ने लैपटॉप के वेट और साइज में जरूर बदलाव किया है।

 
लैपटॉप जो भविष्‍य में होगे आपके सामने

क्‍या खास होगा मोटो जेड प्‍ले मेंक्‍या खास होगा मोटो जेड प्‍ले में

कई पीसी मैन्‍यूफैक्‍चर भविष्‍य में आने वाली अपनी डि़वाइस की कांसेप्‍ट डि़जाइन निकालते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी की कांसेप्‍ट डि़ज़ाइन लाए हैं।

कारियो लैपटॉप कांसेप्‍ट

कारियो लैपटॉप कांसेप्‍ट

इस कांसेप्‍ट डिज़ाइन में फुल स्‍क्रीन कीबोर्ड दिया गया है साथ ही डिस्‍प्‍ले में ऐज नहीं दी गई है, हालाकि कार के स्‍टीरियरिंग में लैपटॉप लगाने का आईडिया अच्‍छा नहीं है।

फुजित्‍सू टर्नटैबल लैपटॉप

फुजित्‍सू टर्नटैबल लैपटॉप

फुजित्‍सम का टर्नटैबल लैपटॉप आईडिया आईपॉड क्‍लिक से लिया गया है। जिसमें इंटरफेज़ कंट्रोलर भी लगा हुआ है।

इंटल मेट्रो नोटबुक
 

इंटल मेट्रो नोटबुक

इस कांसेप्‍ट को देखकर ये कहा जा सकता है कि इंटल सभी लैपटॉप मैन्‍यूफैक्‍चरों के इनोवेशन से पक चुका है हालाकि इंटल का ये लैपटॉप अभी तक बाजार में लांच नहीं हुआ है।

द जेल फ्रॉग

द जेल फ्रॉग

ये कांटेप्‍ट लैपटॉप डिज़ाइन काफी रग्‍ड है, इसे न सिर्फ फ्लेक्‍सिबिल्‍टी को ध्‍यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है बल्‍कि इसमें वीडियो प्रोजेक्‍टर और मोबाइल मिरर जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

थिंकपेड रिर्जव एडीशन

थिंकपेड रिर्जव एडीशन

लिनोवो ने अपने थिंकपैड रिर्जव एडीशन के लिए एक अलग वेबसाइट बना रखी है, हालाकि रिर्जव एडीशन के अंदर आने वाले लैपटॉप काफी कम ही है तो बनाए जाएंगे।

आसुस सेकेंड स्‍क्रीन लैपटॉप

आसुस सेकेंड स्‍क्रीन लैपटॉप

आसुस इस नए कांसेप्‍ट के साथ ये लैपटॉप लाया है जिसमें सेकेंड स्‍क्रीन दी गई है हालाकि सेकेंड स्‍क्रीन मेन स्‍क्रीन के मुकाबले काफी छोटी है।

ट्रैवल लैपटॉप

ट्रैवल लैपटॉप

ये लैपटॉप है हालाकि देखने में ये फोल्‍डेबल स्‍क्रीन की तरह बना हुआ है। हालाकि ये आने वाले दिनों में कितना सक्‍सेसफुल होगा ये बता पाना मुश्‍किल है।

एचपी कांसेप्‍ट लैपटॉप

एचपी कांसेप्‍ट लैपटॉप

एचपी ने हाल ही में कई नई कांसेप्‍ट डिज़ाइन निकाली है जिसमें से एक ये भी है। हालाकि एचपी के खेमे में इससे बेहतर लैपटॉप भी है।

वन लैपटॉप पर चाइल्‍ड

वन लैपटॉप पर चाइल्‍ड

ये वन लैपटॉप पर चाइल्‍ड के सबसे शुरुआती कांसेप्‍ट्स में से एक है लेकिन अभी तक इस कांसेप्‍ट में काम शुरु नहीं हो पाया है, इसकी डिज़ाइन देखकर ये कहना मुश्‍किल नही होगा कि ये हकीकत में आ पाएगा या नहीं।

एलजी फ्यूल सेल लैपटॉप

एलजी फ्यूल सेल लैपटॉप

एलजी पहली ऐसी कंपनी है जिसने फ्यूल सेल लैपटॉप बनाने के लिए कोई डिज़ाइन तैयार किया है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Take a look at the futuristic laptop concepts from different makers such as Lenovo, HP, Asus, and more. These laptops are yet to be made available. You can take a look at them from here.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X