क्या आपका लैपटॉप जल्दी गर्म हो जाता है!

By Agrahi
|

अपने कई काम के लिए आप लैपटॉप यूज करते होंगे। आपने गौर किया होगा कि लैपटॉप का इस्तेमाल करने पर वह गर्म हो जाता है। तो वहीं कई लोगों का लैपटॉप काफी जल्दी गर्म हो जाता है। जिसके कई कारण हो सकते हैं। यह कारण हर अलग लैपटॉप के साथ अलग हो सकते हैं।

टेक्नोलॉजी के साइड इफ़ेक्ट्स, जो पड़ रहे हैं हम पर भारी!

लैपटॉप में ओवर हीटिंग कई बार टेम्परेचर के वजह से भी होती है। जैसा कि हमने पहले बताया कि लैपटॉप के गर्म होने के कई कारण हो सकते हैं। इन्हीं में से कुछ कारणों पर डालते हैं एक नजर। यदि आपका लैपटॉप भी जल्दी गर्म हो जाता है तो ये 5 ऐसे कारण जो हो सकती हैं इसकी वजह।

#1

#1

लैपटॉप का इस्तेमाल करते हुए उसे रखने के लिए फ्लैट सरफेस का इस्तेमाल करना चाहिए। फ्लैट व हार्ड सरफेस इसके लिए सबसे सही माना जाता है। टेबल आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है। ध्यान रहे कि इसके लिए आप ठंडी जगह का इस्तेमाल करें न कि गर्म का।

#2

#2

लैपटॉप की देखभाल बेहद जरुरी है। अपने लैपटॉप को हमेशा साफ़ रखें। इसके लिए आप सूखे कपड़े या ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका लैपटॉप जल्दी गर्म नहीं होगा।

#3
 

#3

लैपटॉप के लिए स्टैंड लेना हमेशा ही सही रहता है। लैपटॉप स्टैंड से आपके लैपटॉप को आराम मिलता है जिससे वह कूल रहता है।

#4

#4

लैपटॉप में वह सॉफ्टवेयर ही रखें जो आपके लिए जरुरी हैं।लैपटॉप को गेम्स, विडियो व म्यूजिक से ओवरलोड न करें। ऐसे में लैपटॉप जल्दी गर्म होने लगता है।

#5

#5

लैपटॉप को ठंडा रखने के लिए आप टेबल फैन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Laptops can get heated sometimes with valid reasons. While it is true that Laptop's can get heated for a variety of reasons, we look at 5 ways that we can use to cool laptops.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X