लॉन्च हुए नए आसुस लैपटॉप 1,13,990 रुपए से शुरू

आसुस टेक कंपनी ने अपने फ्लैगशिप अल्ट्रा पोर्टेबल जेनबुक 3 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इनकी कीमत 1,13,990 रुपए से शुरू शुरू होती है।

By Agrahi
|

आसुस ने अपने शानदार और स्टाइलिस्ट लैपटॉप अब भारत में उतार दिए हैं। कंपनी ने अपने जेनबुक 3 के तीनों वेरिएंट को अगस्त माह में पेश किया था। अब यह तीनों ही भारत में भी उपलब्ध होंगे।
ताईवान की टेक प्रमुख कंपनी आसुस ने बुधवार को भारतीय बाजार में यह प्रीमियम फ्लैगशिप अल्ट्रा पोर्टेबल जेनबुक 3 लांच किए।

जियो ऑफर के साथ लॉन्च हुआ स्मार्टफोन, कीमत 3,333 रुपएजियो ऑफर के साथ लॉन्च हुआ स्मार्टफोन, कीमत 3,333 रुपए

लॉन्च हुए नए आसुस लैपटॉप 1,13,990 रुपए से शुरू

नए जेनबुक 3 के कोर आई5 वेरिएंट, 8जीबी/512 जीबी की कीमत 1,13,990 रुपए, कोर आई7 वेरिएंट, 8जीबी/512 जीबी की कीमत 1,23,990 रुपए और कोर आई7 वेरिएंट 16जीबी/512 जीबी, पीसीआइसी जी3एक्स4 की कीमत 1,47,990 रुपए है।

पैनासॉनिक एल्युगा मार्क 2 : 3जीबी रैम का बजट स्मार्टफोनपैनासॉनिक एल्युगा मार्क 2 : 3जीबी रैम का बजट स्मार्टफोन

लॉन्च हुए नए आसुस लैपटॉप 1,13,990 रुपए से शुरू

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि 12.5 इंच स्क्रीन वाले डिवाइस में गोरिला ग्लास 4, इंटेल का कोर आई7 प्रोसेसर, 16जीबी 2133 मेगाहर्ट्ज रैम, अगली पीढ़ी का यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ हार्मन कार्डन का क्वैड ऑडियो स्पीकर लगा है। इसकी बैटरी 40डब्ल्यूएचआर की है, इसमें बैकलिट कीबोर्ड है। यह बिल्ट इन फिंगरप्रिंट रीडर के साथ विडोंज 'हेलो' समर्थन युक्त है। यह 27 नबंवर से भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
ASUS launches Zenbook 3 ultrabook in India Hindi news. Read more in detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X