1,130 रुपए में कैसे खरीदें आकाश 2 एंड्रायड टैबलेट

|
1,130 रुपए में कैसे खरीदें आकाश 2 एंड्रायड टैबलेट


राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को आकाश 2 का अपग्रेड वर्जन लांच किया किया। खासतौर से स्‍टूडेंट के लिए लांच किए गए नए वर्जन में की कीमत 1,130 रुपये रखी गई है। शुरुआती चरण में नया टैबलेट इंजीनियरिंग कॉलेज और विश्वविद्यालयों के छात्रों को दिया जाएगा। स्‍टूडेंट को आकाश का नया टैबलेट मादत्र 1,130 रुपए में मिलेगा जो अब तक किसी भी एंड्रायड टैबलेट की सबसे कम कीमत होगी।

पढ़ें: टॉप 5 कालेज गोईंग स्‍टूडेंट स्‍मार्टफोन

डाटाविंड के सीईओ सुनीत टूली ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, 2,263 रुपये में नए टैबलेट को सरकार हमसे हमसे खरीदेगी। सरकार इस पर 50 फीसदी और डिस्‍काउंट देगी जिससे स्‍टूडेंट को ये टैबलेट 1,130 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा हो सकता है राज्‍य सरकार नए टैबलेट को फ्री में भी दें हालाकि इसके बारे में अभी कोई घोषणां नहीं की गई है लेकिन क्रेंद्र सरकार राज्‍य सरकार को मनाने में जुटी हुई है।

उम्‍मीद की जा रही है अगले पांच से छह साल के दौरान पूरे देश में करीब 22 करोड़ छात्रों को यह टैबलेट दिया जाएगा। आने वाले सोमवार से 20,000 उपकरण छात्रों के हाथ में पहुंचने की उम्मीद है। वैसे आकाश का बनाने वाले डेटाविंड की वेबसाइट में आकाश 2 की कीमत 4,499 रुपए दी गई है।

आकाश 2 में क्‍या है खास

एंड्रायड 2.3 ऑपरेटिंग सिस्टम

700 मेगाहर्ट्स कोर्टेक्स ए8 प्रोसेसर

3200 एमएएच बैटरी

वाई-फाई और जीपीआरएस

1 जीबी रेम

कीम‍त: 2,999 रुपएपढ़ें: भविष्‍य में मोड़कर अपनी पॉकेट में रख सकेंगे पूरी टीवी

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X