पेंटल ने 6,999 रुपए में लांच किया जैली बीन एंड्रायड टैबलेट

|

पेंटल टेक्‍नालॉजी ने बीएसएनएल के साथ मिलकर एंड्रायड जैली बीन टैबलेट लांच किया जिसमें 3जी सपोर्ट के साथ ड्युल सिम का फीचर भी दिया गया है। टैबलेट में 7 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो साधारण पिक्‍चर क्‍वालिटी देती है। कंपनी के अनसुार टैबलेट की कीमत 6,999 रुपए है जिसकी वजह से भारतीय उपभोक्‍ताओं को नई डिवाइस पसंद आएगी क्‍योंकि आजकल सभी टैबलेट लेना चाहते हैं लेकिन मार्केट में ज्‍यादातर ड्युल सिम वाले टैबलेटों की कीमत काफी ज्‍यादा है।

दूसरे फीचरों पर नजर डालें तो पेंट टी पैड WS702 में कार्टेक्‍स ए9 1 गीगाहर्ट प्रोसेसर के साथ माली 400 3डी एसेलरेटर जीपीयू दिया गया है जो 800×400 रेज्‍यूलूशन प्रोवाइड करता है। मैमोरी की बात करें तो पेंटल के नए टी पैड WS702 में 512 एमबी डीडीआर 3 रैम के साथ 4 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है यूजर माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक मैमोरी एक्‍पेंड भी कर सकता है।
 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X