लॉन्च हुआ Raspberry Pi 3 कंप्यूटर, कीमत केवल 2,390 रुपए!

By Agrahi
|

रासबेरी पाई फाउंडेशन ने अपना नया Raspberry Pi 3 कंप्यूटर लॉन्च कर दिया है। यह कम्पनी के पहले लॉन्च हुए Pi 2 का अपग्रेड वर्जन है। इसकी सबसे खास बात है कि इसकी कीमत 35 डॉलर यानी मात्र 2,390 रुपए है।

पढ़ें: ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें पैनकार्ड!

लॉन्च हुआ Raspberry Pi 3 कंप्यूटर, कीमत केवल 2,390 रुपए!

Raspberry Pi 3 कंपनी के अन्य कंप्यूटर कि तरह ही साइज़ में काफी छोटा है। पर इस छोटे से कंप्यूटर में वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे कई खास फीचर्स हैं। इस कंप्यूटर में 1.2GHz क्वाड कोर ARM कॉर्टेक्स-ए53 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी मेमोरी 1जीबी है। इस कंप्यूटर में 4 यूएसबी पोर्ट्स भी दिए गए हैं जिनकी मदद से आप इसमें डेस्कटॉप आदि कनेक्ट कर सकते हैं।

पढ़ें: फोन का बिल कम करने के लिए अपनाएँ ये 10 तरीके!

लॉन्च हुआ Raspberry Pi 3 कंप्यूटर, कीमत केवल 2,390 रुपए!

Raspberry Pi 3 इस्तेमाल करने के लिए आपको मॉनिटर, की-बोर्ड और माउस की जरूरत पड़ेगी। इसमें दिए गए पोर्ट्स में सबसे पहले इन डिवाइसेस को कनेक्ट करना होगा। इसके बाद आप इस कम्प्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Raspberry Pi foundation has launched its new computer Raspberry Pi 3. This tiny computer has been launched in just rupees 2390.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X