सुपर कम्‍प्‍यूटर बताएगा आप कब मरने वाले हैं

By Aditi
|

कई बार लोग अचानक से एक दिन मर जाते हैं और उनके परिवार को ताउम्र अफसोस बना रहता है कि वो उनके साथ ज्‍यादा वक्‍त नहीं बिता पाये या उन्‍हें अंदाजा तक नहीं था कि कोई इतनी जल्‍दी इस दुनिया से चला जाएगा।

इन 10 स्मार्टफोन की डिमांड है सबसे ज्यादा!इन 10 स्मार्टफोन की डिमांड है सबसे ज्यादा!

लेकिन आने वाले समय में लोग आसानी से जान सकेंगे कि वो कब मर जाएंगे और उस हिसाब से वो अपने काम निपटा पाएंगे। आइए जानते हैं कि आप किस तरीके से जान पाएंगे अपने मरने की तारीख:

एंड्रायड स्मार्टफोन के12 कूल यूज़ नहीं जानते होंगे आप!एंड्रायड स्मार्टफोन के12 कूल यूज़ नहीं जानते होंगे आप!

#1

#1

अमेरिका में हाल ही में ऐसे शोध में सफलता के आसार नजर आएं हैं जिनसे मरने की तिथि और समय के बारे में जाना जा सकता है, यह कार्य एक सुपर कम्‍प्‍यूटर की मदद से संभव होगा।

#2

#2

एक ऐसे सुपर कम्‍प्‍यूटर का निर्माण किया जा रहा है जो 96 प्रतिशत यर्थाथता के साथ काम करेगा और इसकी मदद से व्‍यक्ति स्‍वयं भगवान से जाकर मिल लेगा।

#3

#3

इस बात को सुनकर ही कई लोगों को डरावना सा महसूस होता है लेकिन वैज्ञानिक इस पर जोर-शोर से जुटे हुए हैं।

#4

#4

इस शोध कार्य में यह सुपर कम्‍प्‍यूटर इस यूनीवर्सिटी में इंस्‍टॉल किया जा रहा है। यहां पर कई रिसर्चस और स्‍टूडेंट दिन रात इस कार्य को अंजाम देने के लिए मेहनत करते हैं।

#5

#5

इस सुपर कम्‍प्‍यूटर में 30 सालों के लगभग 250,000 मरीजों का डेटा लोड किया गया है। जिसमें मरीज की बीमारी को बताया जाता है और उस हिसाब से यह सुपर कम्‍प्‍यूटर उनकी मृत्‍यु का अंदाजतन समय बताने का प्रयास करता है।

#6

#6

यह कम्‍प्‍यूटर हर तीसरे मिनट मरीजों का डेटा कलेक्‍ट करता है और उनके द्वारा ली जाने वाली ऑक्‍सीजन के आधार पर रक्‍तचाप के स्‍तर को देखते हुए जानकारी देता है।

#7

#7

डॉक्‍टर्स का भी मानना है कि अगर यह सुपर कम्‍प्‍यूटर कह देगा कि आप अगले कुछ समय में मरने वाले हैं तो आपके पास अधिकतम 30 दिनों का समय होता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
This super computer can predict your death. It ca you when will you die .

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X