हाल ही में लांच हुए लेटेस्‍ट एंड्रायड टैबलेट

|

टैबलेट मार्केट में हर दिन एक नया टैब लांच हो रहा है। इसके अलावा बाजार में प्राइज वॉर भी छिड़ी हुई है सभी कम से कम दामों में ज्‍यादा फीचर वाले टैबलेट लांच कर रहे हैं। मार्च के महिने में कई इंटरनेशनल कंपनियों और घरेलू कंपनियों ने अपने टैबलेट बाजार में लांच किए। जिनमें सैमसंग का नोर्ट 8 टैब 2, आसुस पैड, लावा एक्‍ट्रॉन और आईबॉल की डिवाइसेस शामिल हैं।

 

<strong>पढ़ें: टॉप 5 स्‍मार्टफोन जो सबसे ज्‍यादा बैटरी बैकप देते हैं</strong>पढ़ें: टॉप 5 स्‍मार्टफोन जो सबसे ज्‍यादा बैटरी बैकप देते हैं

इन टैबलेट्स में न केवल आप नेट सर्फिंग और गेमिंग का मजा ले सकते हैं बल्‍कि कालिंग फीचर की मदद से इन्‍हे फोन की तरह प्रयोग किया जा सकता है। अगर आप स्‍मार्टफोन की जगह टैबलेट लेने का मन बना रहे हैं और आपका बजट 15,000 रुपए के अंदर है तो नीचे दी गई लिस्‍ट में से कोई एक टैबलेट चूज़ कर सकते हैं।

(Samsung Galaxy Note 8)

(Samsung Galaxy Note 8)

कीमत- 25,000 रुपए
माइक्रो सिम सपोर्ट
338 ग्राम भार
8.0 इंच की स्‍क्रीन
800 x 1280 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट
मल्‍टीटच सपोर्ट
माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट, 64 जीबी तक एक्‍पेंडेबल मैमोरी
3जी और 4जी नेटर्वक सपोर्ट
5 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा, ऑटोफोकस, 2592х1944 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट
16 और 32 जीबी इंटरनल मैमोरी सपोर्ट, 2 जीबी रैम
जियो टैगिंग, टच फोकस, फेस डिटेक्‍शन और इमेज स्‍टेबलाइजेशन सपोर्ट
एंड्रायड 4.1.2 जैली बीन ओएस
4412 एक्‍सनॉस सपोर्ट
माली 400 एमपी जीपीयू
क्‍वॉड कोर 1.6 गीगाहर्ट कार्टेक्‍स ए9 प्रोसेसर (
4600 एमएमएच बैटरी
8 घंटे का टॉक टाइम
120 घंटे का म्‍यूजिक प्‍ले बैकप

 (iBall Edu-Slide i-1017)
 

(iBall Edu-Slide i-1017)

कीमत- 12,999 रुपए
एंड्रायड 4.1 जैली बीन ओएस
10.1 कैपेसिटिव आईपीएस टच स्‍क्रीन
1280x800 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट
एआरएम कार्टेक्‍स ए9 1.5 गीगाहर्ट ड्युल कोर सीपीयू, माली 400 क्‍वॉड कोर जीपीयू
1 जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल मैमोरी, 32 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट
2 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा, 0.3 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा
8000 एमएएच बैटरी
12 एमएम साइज, 622 ग्राम भार

(Galaxy Tab 2 Wi-fi)

(Galaxy Tab 2 Wi-fi)

कीमत- 12,599 रुपए
3.15 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
7 इंच की एलसीडी कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन
1 गीगाहर्ट ड्युल कोर प्रोसेसर
1 जीबी रैम
एचडी रिकार्डिंग
32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
एंड्रायड 4.1 जैली बीन ओएस
0.3 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
वाईफाई सपोर्ट

 (Asus Memo Pad)

(Asus Memo Pad)

कीमत- 9,999 रुपए
7 इंच की लिड बैकलिट स्‍क्रीन
1024 x 600 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन सपोर्ट
वाईफाई सपोर्ट
1 मेगापिक्‍सल कैमरा सपोर्ट
720 पिक्‍सल एचडी वीडियो कैपेचरिंग
8 जीबी और 16 जीबी स्‍टोरेज, 32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
1 गीगाहर्ट प्रोसेसर स्‍पीड, 1 जीबी रैम, माली 400 जीपीयू

(lava eTab Xtron)

(lava eTab Xtron)

कीमत- 6,770 रुपए
7 इंच की कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन
आईपीएस डिस्‍प्‍ले
1024×600 पिक्‍सल सपोर्ट
1.5 गीगाहर्ट डयुल कोर कार्टेक्‍स ए9 प्रोसेसर
क्‍वॉड कोर जीपीयू, 1 जीबी डीडीआर 3 रैम
2 मेगापिक्‍सल एचडी फ्रंट कैमरा, 8 जीबी इंटरनल मैमोरी
3500 एमएएच बैटरी
3.5 ऑडियो जैक
3जी डॉगल सपोर्ट

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X