आकर्षक रंगों के साथ फ़ुजीत्सु ने लांच की दो नई नोटबुक

|
आकर्षक रंगों के साथ फ़ुजीत्सु ने लांच की दो नई नोटबुक


जेपेनीज कंपनी फ़ुजीत्सु ने पीसी बाजार में दो नए नोटबुक मॉडल लांच किए हैं, कंपनी ने दोनों मॉडलों को कई आकर्षक रंगों के साथ उतारा है। लाइफबुक LH532 और लाइफबुक LH772 नाम से लांच किए गए दोनों मॉडलों में इंटल का लेटेस्‍ट आइवी ब्रिज प्रोसेसर लगा हुआ है जो इन्‍हें पॉवरफुल नोटबुक बनाता है।

 

लाइफबुक LH532 में दिए गए फीचरों पर एक नजर

 
  • 14 इंच की स्‍क्रीन

  • 1366×768 स्‍क्रीन रेज्‍यूलूशन

  • थर्ड जनरेशन कोर आई7 प्रोसेसर

  • 2 जीबी सिस्‍टम मैमोरी

  • एनवीडिया जीफोर्स GT620M ग्राफिक सपोर्ट

  • 2 जीबी वीडियो रैम
कंपनी के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बेहतर परफार्मेंस और मोबिलिटी के अलावा यूजरों की जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए नोटबुक में हाई क्‍वालिटी तकनीक का प्रयोग किया गया है। नोटबुक में लगा प्रोसेसर 1600 मेगाहर्ट की पॉवर प्रोवाइड करता है। इसके अलावा ब्‍लूटूथ, वाईफाई जैसे कई मल्‍टीमीडिया फीचर भी दिए गए हैं।

लाइफबुक LH772 में दिए गए फीचरों पर एक नजर

  • 14 इंच की स्‍क्रीन

  • आईवी ब्रिज आई7 सीपीयू

  • 4 जीबी रैम

  • ऑनक्‍यों बॉक्‍स स्‍पीकर

  • फिंगर प्रिंट सेंसर
नोटबुक में डस्‍टफिल्‍टर लगा हुआ है जिसकी वजह से इसकी मेंटेनेंस पर ज्‍यादा ध्‍यान नहीं देना पड़ता। फ़ुजीत्सु के नए लाइफबुक मॉडल अरबन व्‍हाइट, शाइनी ब्‍लैक और कॉसमिक पिंक कलर में लांच किए गए हैं।

फ़ुजीत्सु ने नई नोटबुक की कीमत और बाजार में उपलब्‍धता के बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं दी है मगर कोर आई 7 और लेटेस्‍ट तकनीक की वजह से हो सकता है इनकी कीमत थोड़ी ज्‍यादा हो।एप्‍पल बंद कर देगा 17 इंच मैकबुक प्रो का उत्‍पादन

फिलिप्‍स का नया 7 इंच टैबलेट

ड्युल कोर ऑपरेटिंग सिस्‍टम से लेस नया एंड्रॉयड टैबलेट

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X