ये बिकनी करेगी पानी की गंदगी साफ, वो भी हॉट अंदाज में

By Super
|

यदि हम आपको कहे कि एक ऐसी बिकनी बनाई गई है जोकि सारे समुद्र के पानी को साफ कर सकती है तो आप हमारी बात पर शायद ही विश्वास करें परंतु यह सत्य है। मिहरी ऑजकन (प्रोफेसर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर विभाग) व कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी द्वारा ‘द स्पॉन्ज बिकिनी सूट' नामक बिकनी तैयार की गई है जिसे पहनकर जब तैराक समुद्र में उतरेगा तो यह समुद्र में फैले प्रदूषणक तत्वों को दूर कर देगी।

 

पढ़ें: मुफ्त फोन लेना है तो जाइए भारतीय डाक विभाग के पास

 
ये बिकनी करेगी पानी की गंदगी साफ, वो भी हॉट अंदाज में

यह बिकनी बहुत किफायती है, इससे पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचेगा व इसे रीसाइकिल भी किया जा सकता है। इसे स्विमसूट जैसा पतले आकार में बनाया गया है। मेट्रो.कॉ.यूके में प्रकाशित समाचार की माने तो इस नए अनुसंधान को वियरेबल तकनीकी प्रतियोगिता में प्रथम इनाम भी मिला है। आपको बता दें कि 3डी प्रिंटिंग द्वारा तैयार इस बिकनी में स्पॉन्ज नामक एक विशेष मैटीरियल का प्रयोग किया गया है।

पढ़ें: Iphone के ये क्लोन देख कर आप भी हो जाएंगे हैरान!

यह स्पॉन्ज समुद्र के प्रदूषक तत्वों जैसे जमे हुए तेल व कैमिकल आदि से निकलने वाले नुकसानदायक तत्वों को अपने अंदर सोखकर पानी को स्वच्छ बना देता है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता है-यह अपने वजन से 25 गुना अधिक गंदगी को सोख सकता है। प्रदूषक तत्व स्पॉन्ज के काफी अंदर जाकर फंसते हैं अतः यह किसी व्यक्ति के शरीर को हानि नहीं पहुंचाता।

Story source : www.techtimes.com

Best Mobiles in India

English summary
Engineers at the University of California Riverside have successfully designed a new wearable technology that allows any user to enjoy a leisurely swim in the ocean while being able to contribute in cleaning the water from harmful toxins.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X