महंगे हैं लेकिन जबरदस्त हैं ये 5 गैजेट्स!

By Agrahi
|

टेक्नोलॉजी के लिए यह साल कमाल का है। साल 2016 की शुरुआत ही कुछ बेहद धांसू गैजेट्स के साथ हुई थी। ये फ्यूचर गैजेट्स यकीन दिलाते हैं कि हम वाकई आगे बाद रहा हैं। लेकिन क्या आपने एक बात गौर की, कि समय के साथ टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है लेकिन इन गैजेट्स का आकार छोटा होता रहा है।

बैटरी लो होने पर रोता है फोन, तो देखना न भूलें ये वीडियो!बैटरी लो होने पर रोता है फोन, तो देखना न भूलें ये वीडियो!

आप ड्रोन, 3डी प्रिंटर ऑर कैमरे को ही देख लीजिए, पहले के मुकाबले इन सभी का आकार छोटा हो गया है, साथ ही ये पहले से ज्यादा एडवांस्ड हो चुके हैं। यही कारन है कि लोगों का रुझान इनकी ओर बढ़ता जा रहा है।

ऑडी, BMW और जैगुआर से भी महंगा है ये आईफोन!ऑडी, BMW और जैगुआर से भी महंगा है ये आईफोन!

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे ही कुछ 5 जबरदस्त गैजेट्स जो बेशक दिखने में छोटे हैं लेकिन इनकी खूबियाँ काफी बढ़ी हैं-

#1

#1

सैमसंग ने हाल ही में अपने स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 7 के साथ सैमसंग गियर 360 लॉन्च किया था। ये कंपनी का पहला 360 डिग्री कैमरा है। ये कमाल का कैमरा 2 लेंस के साथ आपके चारों ओर का सीन कैप्चर करता है।

#2

#2

जब भी घर से बाहर सफ़र पर होते हैं, तो स्मार्टफोन का काम कम नहीं होता है। हम लगातार इंटरनेट का प्रयोग करते रहते हैं, कभी फेसबुक तो कभी व्हाट्सएप या फिर कभी ईमेल आदि, लेकिन काम खत्म नहीं होता। यह थिनो बैटरी चार्जर आपके लिए इन सब कामों को बिना रुकावट के करने देता है। यह आपके फोन को बहुत तेजी से चार्ज करता है।

#3

#3

3डी प्रिंटर, टेक्नोलॉजी क्षेत्र में एक नया दौर लेकर आया है। यह एकदम अद्भुत है। ओलो 3डी प्रिंटर ने इस टेक्नोलॉजी में को और जादुई बना दिया है। यह गैजेट आपके फोन के साथ मिलकर काम करता है। इसके लिए आपको एक एप अपने फोन में डाउनलोड करनी होगी और आप जो चाहें वो प्रिंट कर पाएंगे।

#4

#4

यह एक कमाल का फिटनेस ट्रैकर है। मिसफिट शाइन 2 स्मार्टफोन एप के साथ जुड़ कर आपके पूरे दिनभर के काम को ट्रैक करता है। इसका डायल वाटरप्रूफ है और इसका वजन केवल 30.5एमएम है।

#5

#5

स्मार्टफोन और पर्स दोनों ही हमारी जेबें भर देते हैं। जिसके बाद किसी दूसरे गैजेट के लिए जगह नहीं बचती। लेकिन यदि आपको एक फ़्लैशलाइट की सख्त जरुरत हो तो! तो आप स्लगहौस बुलेट को अपने साथ रख सकते हैं। यह आपके की जेब को ज्यादा भरी नहीं करता और कहीं भी आसानी से फिट हो सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
5 best and classy gadgets money can buy. They are are so awesome.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X