फ्लेक्सिबल सेल्फी स्टिक के साथ ही सीईएस 2016 में पेश हुए ये कमाल गैजेट्स..!

By Agrahi
|

आ गया वो समय जब दुनिया के सामने पेश होने को हैं कुछ खास तो कुछ बेहद खास गैजेट्स। जी हां..! यह समय है सीईएस (कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो) 2016 का। तो आपके लिए सीईएस 2016 में पेश हुए कुछ ऐसे गैजेट्स की लिस्ट लेकर हम भी हाजिर हैं।

 

इन शानदार फोन पर है 50प्रतिशत तक का डिस्काउंट..!इन शानदार फोन पर है 50प्रतिशत तक का डिस्काउंट..!

हर बार की तरह ही इस बार भी दुनिया भर की कई कंपनियों ने अपने नए और शानदार गैजेट्स को पेश करने का एलान किया। हर साल यह इवेंट लॉस वेगास कन्वेंशन सेंटर लॉस वेगास में आयोजित होता है।

भारत में पहली बार लॉन्च होगा माइक्रोसॉफ्ट का ऐसा टेबलेट..!भारत में पहली बार लॉन्च होगा माइक्रोसॉफ्ट का ऐसा टेबलेट..!

आइए देखते हैं अब तक इस शो में क्या कुछ खास पेश हुआ है-

एलजी का रोल होने वाला डिस्प्ले

एलजी का रोल होने वाला डिस्प्ले

सीईएस 2016 में एलजी अपना रोल होने वाला डिस्प्ले पेश कर सकता है। यह 18 इंच प्रोटोटाइप कर्विंग डिस्प्ले, हर एंगल से यूजर और स्क्रीन के बीच सामान ही दूरी देता है।

DietSensor SciO

DietSensor SciO

यह एप्लीकेशन यूजर को डाइट ट्रैक करने में मदद करता है। अब इसके साथ एक स्पेक्ट्रोमीटर भी होगा जो की इन्फ्रारेड रेज़ की मदद से कार्य करेगा।

फ्लेक्सिबल सेल्फी कैमरा
 

फ्लेक्सिबल सेल्फी कैमरा

यह सेल्फी स्टिक किसी भी प्रकार से, किधर भी मोड़ी जा सकती है। यह क्लोज अप शॉट लेने में भी काफी मददगार साबित हो सकता है।

MSI GT72 Dominator Pro Tobii

MSI GT72 Dominator Pro Tobii

कंप्यूटिंग एक्सपीरियंस को और भी शानदार बनाते हुए कंपनी टीओबीआईआई ने नोटबुक पेश किया है जो गेमर्स को आँखों के इशारे पर ही कंट्रोल करने
की अनुमति देता है।

स्मार्टशूज

स्मार्टशूज

यह स्मार्टशूज कुछ खास है। यह स्मार्टफोन एप के जरिए कंट्रोल किया सकता है। इसमें एक हीटिंग सिस्टम भी दिया गया है जो कि सर्दियों के समय में आपके पैरों को गर्माहट देगा।

Massive Parrot Disco Drone

Massive Parrot Disco Drone

यह ड्रोन एक सिंगल चार्ज पर जो कि 45 मिनट तक काम करेगा, किसी भी अन्य ड्रोन से अधिक देर तक के लिए आसमान में रह सकता है। बस आपको इसे उड़ाना है और यह 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ने लगेगा।

Netatmo Presence camera

Netatmo Presence camera

यह कैमरा आपके आस पास हर चीज की नजर रखता है। यह वाई-फाई से कनेक्ट होकर आपको नोटीफिकेशन के जरिए इन्फॉर्म करता है।

लिंकसिस MU-MIMO routers

लिंकसिस MU-MIMO routers

इस सीईएस में लिंकसिस ने दो नए राऊटर पेश किए हैं। यदि आपका कंप्यूटर MU-MIMO को सपोर्ट नहीं करता तो यूजर इसे कंपनी के नए एसी1900 MU-MIMO एडाप्टर यूएसबी डोंगल की मदद से इस्तेमाल में ला सकते हैं।

Muzik's Smart Headphones

Muzik's Smart Headphones

यह एक वायरलेस हैडफ़ोन है। यह यूजर को ऑडियो फेसबुक जैसे सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करने की भी अनुमति देता है।

Wisewear safety bracelet

Wisewear safety bracelet

यह फैशनेबल ब्रेसलेट के साथ ही एक सेफ्टी ब्रेसलेट भी है। आपकी सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए यह सेफ्टी अलार्म का भी काम करता है। जब भी आप किसी मुसीबत में हों तो बस इसे टैप करें, यह स्वयं ही एक आपकी लोकेशन एक मेसेज के जरिए बैकअप नंबर पर भेज देगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
CES is held every year at Las vegas convention center in Las Vegas, united states. Here are some Best Gadgets launched in CES 2016 including flexible selfie stick.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X