इसलिए काम नहीं कर रहा है आपका माइक्रो एसडी कार्ड!

By Agrahi
|

एसडी कार्ड लगभग हर फोन में इस्तेमाल किए जाते हैं। यूजर्स के लिए डाटा बैकअप रखने में यह काफी मददगार होते हैं। फोन के साथ ही कैमरा आदि डिवाइस में इसका इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन हो सकता है कि कई बार आप ऐसी परेशानी झेलो कि आपका माइक्रो एसडी कार्ड काम करना बंद कर दे।

फेसबुक पर वायरल हो रहे इस स्टेटस की ये है सच्चाई!फेसबुक पर वायरल हो रहे इस स्टेटस की ये है सच्चाई!

माइक्रो एसडी कार्ड का काम करना यदि बंद हो जाए तो इसके कई कारण हो सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही 6 कारणों के बारे में बता रहे हैं जिनकी वजह से आपका माइक्रो एसडी कार्ड काम नहीं करता है।

ब्‍यूटी विद ब्रेन कहीं जाने वाली 10 हॉट टेकी महिलाएंब्‍यूटी विद ब्रेन कहीं जाने वाली 10 हॉट टेकी महिलाएं

गलत फॉर्मेट

गलत फॉर्मेट

यदि आपके पास कोई ब्लैंक एसडी कार्ड है और आप उसमें कुछ कंटेंट डालना चाह रहे हैं लेकिन वो काम नहीं कर रहा है तो याद कीजिए कहीं आपने उसे किसी अन्य डिवाइस में तो इस्तेमाल नहीं किया था। हो सकता है कि आपने उसे किसी अन्य डिवाइस में इस्तेमाल किया हो और वो फॉर्मेट किया गया हो।

आपने इसे सेफ तरीके से इजेक्ट नहीं किया

आपने इसे सेफ तरीके से इजेक्ट नहीं किया

जब आप एसडी कार्ड का इस्तेमाल किसी डिवाइस में करते हैं तो ध्यान दें कि आप इसे सही तरीके से इजेक्ट कर रहे हों। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो हो सकता है कि आपका एसडी कार्ड काम करना बंद कर दे।

केस डैमेज होना

केस डैमेज होना

कई बार परेशानी उपरी हो सकती है। यानी की कार्ड की बॉडी में खराबी। एसडी कार्ड रफ़ तरीके इस्तेमाल नहीं किए जाने चाहिए। हालाँकि एसडी कार्ड के लिए सर्विस दी जाती है लेकिन वो काफी महंगी होती है।

लॉक्ड कार्ड

लॉक्ड कार्ड

क्या आप जानते हैं कि आप एसडी कार्ड को लॉक कर सकते हैं? जी हां! आप ऐसा कर सकते हैं और अपनी फाइल्स को सेफ बना सकते हैं। कार्ड के साइड में एक छोटा सा स्विच होता है उसे फ्लिप करके आपका कार्ड लॉक हो सकता है।

स्लो हो सकता है कार्ड

स्लो हो सकता है कार्ड

यह काफी आम बात है। कई बार हमें लगता है कि कार्ड काम नहीं कर रहा है, लेकिन असल में वो थोडा धीमे काम कर रहा होता है। ऐसा तब ज्यादा होता है जब आपका कार्ड काफी पुराना हो चूका हो।

 
Best Mobiles in India

English summary
Common Issues That Stop Your SD Card From Working. If you are also facing some problem then you should the reason why.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X