आप भी जरुर चाहेंगे इन गैजेट्स को अपने घर में रखना

By Agrahi
|

आजकल बाजार में तरह तरह के गैजेट आ रहे हैं। ये सभी गैजेट हमारे कई काम आसान करते हैं। कुछ हमारी हेल्थ के लिए अछे हैं तो कोई एंटरटेनमेंट के लिए बने हैं. कुछ काम आसान करते हैं तो कुछ काम को मजेदार और रोचक बनाते हैं।

चाहते हैं रीट्वीट हो आपका ट्वीट, तो 5 बजे के बाद करें ट्वीटचाहते हैं रीट्वीट हो आपका ट्वीट, तो 5 बजे के बाद करें ट्वीट

ऐसे ही कुछ गैजेट्स हैं जो आपको अपने घर की देखभाल करने में मदद करते हैं। देखिए कौन से हैं ये गैजेट्स और कैसे करते हैं काम --

1

1

यह एक छोटा सा डिवाइस है जो आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है। इस डिवाइस से आप अपनी ग्रोसरी की लिस्ट को बनाने में मदद करता है। इस डिवाइस में एक रिकॉर्डर है और बारकोड रीडर है। आप जिस भी प्रोडक्ट का नाम लेंगे या किसी प्रोडक्ट के बारकोड को इस पर स्कैन करेंगे तो ये बार कोड को ले लेगा। जब आप का काम हो जाए तब आपके स्मार्टफोन पर फाइनल लिस्ट आ जाएगी।

2

2

जरा सोचिए कितना अच्छा होगा कि जैसे ही आप अपने दरवाजे के सामने पहुंचे वो खुद ही अनलॉक हो जाए। जी हाँ केवो स्मार्ट लॉक, जब आप दरवाजे के सामने पहुँच कर की-सॉकेट को छूते हैं तो ये अपने आप अनलॉक हो जाता है। ये स्मार्ट लॉक स्मार्टफोन से कैलिब्रेटेड होता है और ब्लूटूथ के जरिए काम करता है। अब आपका घर सेफ है तब भी जब आपका फ़ोन घर के पास है या अन्दर है। ये तभी खुल सकता है जब बाहर हैं।

3

3

नयूरियो होम इंटेलिजेंस आपको इलेक्ट्रिसिटी सेव करने में मदद करता है। ये आपके घर के wifi से कनेक्ट हो जाता है। यह आपको अलर्ट करता है जब आप कोई इलेक्ट्रिक एप्लायंस काफी देर तक खुला छोड़ देते हैं। ये आप को तब भी अलर्ट करता है जब कोई इलेक्ट्रिक एप्लायंस काम करना बंद कर देता है या काम करना शुरू कर देता है।

4

4

अपने नाम की ही तरह यह डिवाइस भी आपके घर की प्रोटेक्शन करता है। यह आपको अलर्ट करता है जब भी आपके घर में कहीं स्मोक या फायर होता है। यह यूज़र के स्मार्टफोन में अलर्ट भेजता है।

5

5

यह एक स्मार्ट सर्विलांस कैमरा है जो कि wifi कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें मोशन सेंसर होता है जो मोशन को डिटेक्ट करके घर के मालिक को सचेत करता है। इसके जरिए आप अपने घर की अच्छे से देखभाल कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
gadgets which will help you to take care of your home. No that's not a joke now. These gadgets can really help you to make your home feel more safe and secure.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X