गैजेट्स! जो सर्दी में दें गर्मी का एहसास..!

By Agrahi
|

सर्दियों ने दस्तक दे दी है। धीरे धीरे परा गिरता जा रहा है। ऐसे में न तो काम करने का मन होता है न ही घर से बहार निकलने का। लेकिन इस दौड़ती-भागती जिंदगी में यह मुमकिन भी नहीं है। तो खुद को इस सर्दी में भी चुस्त बनाए रखने के लिए क्या करना चाहिए...?

खास भारतियों के लिए बनी हैं ये 8 एप्स..!!
टेक्नोलॉजी के पास हर समस्या का समाधान है। इस सर्दी से निजात दिलाने के लिए भी टेक्नोलॉजी ही काम आ सकती है। देखिए कुछ कमाल के गैजेट्स जो आपको सर्दी में कराएंगे गर्मी का एहसास-

बैग में रखा हर डिवाइस हो जाएगा चार्ज, ये हैं बेमिसाल सोलर एनर्जी आविष्कार..!बैग में रखा हर डिवाइस हो जाएगा चार्ज, ये हैं बेमिसाल सोलर एनर्जी आविष्कार..!

विंटर गैजेट्स..!!

विंटर गैजेट्स..!!

यह रिचार्जेबल जैकेट है। यह माइक्रो-थिन हीटिंग एलेमेंट्स के जरिए गर्माहट पैदा करती है।

विंटर गैजेट्स..!!

विंटर गैजेट्स..!!

सर्दियों में हाथ इतने ठंडे हो जाते हैं कि उनसे काम करना भी मुश्किल हो जाता है। तो अब यह माउस काम के साथ साथ आपके हाथों को गर्म भी करेगा।

विंटर गैजेट्स..!!
 

विंटर गैजेट्स..!!

इस वार्मर कुशन को यूएसबी के जरिए कनेक्ट किया जाता है। थोड़ी ही देर में यह गर्म हो जाता है। इसे आप कहीं भी रख कर इस्तेमाल करसकते हैं, कुर्सी या बिस्तर कहीं पर भी इसक इस्तेमाल कर सकते हैं।

विंटर गैजेट्स..!!

विंटर गैजेट्स..!!

सर्दी में अक्सर फर्श भी काफी ठंडा होता है। कई बार तो मौजे पहनकर भी पैर जमीन पर रखना मुश्किल लगता है, और सर्दी पैरों के जरिए ही शरीर में असर करती है। ऐसे में पैरों को हमेशा कवर करके रखना चाहिए। यह फूट वार्मर पायदान आपके पैरों को गर्म रखने मदद करता है।

विंटर गैजेट्स..!!

विंटर गैजेट्स..!!

यह एक यूएसबी हीटिंग कम्बल है। इस कम्बल का इस्तेमाल आप कहीं भी आर सकते हैं। यह लम्बाई में 33इंच व चौड़ाई में 18इंच है। यह यूएसबी के जरिए कनेक्ट किय जाता है। इसमें एक हीटिंग पैड होता जो आपको गर्माहट देता है। इस पैड को हटाकर आप इस कम्बल को धो भी सकते हैं।

विंटर गैजेट्स..!!

विंटर गैजेट्स..!!

सर्दियों में हमेशा ही कुछ न कुछ गर्म खाने-पीने का मन होता है। लेकिन इसके लिए आपका कप भी गर्म होना चाहिए। यह कप वार्मर केवल आपके कप को ही गर्म नहीं रखता बल्कि इसमें 4-पोर्ट हब भी हैं और एक डिजिटल घड़ी भी ।

विंटर गैजेट्स..!!

विंटर गैजेट्स..!!

इस माउस पैड में चार-पोर्ट यूएसबी दिए गए हैं। कंप्यूटर यूजर के लिए यह सर्दियों में एक बेहतर गैजेट हो सकता है।

विंटर गैजेट्स..!!

विंटर गैजेट्स..!!

सर्दी के समय में अक्सर हमारी चीजें हमें बेहद ठंडे लगते हैं। ऐसा ओस व पाले के कारण होता है। यह ड्राईगाय वाइड बॉडी आपके दस्ताने, टोपी, मौजे आदि को चंद मिनटों में सुखा सकता है।

विंटर गैजेट्स..!!

विंटर गैजेट्स..!!

यह स्लिपर्स भी यूएसबी के जरिए ही काम करता है। आपके पैरों को गर्म रखने का एक बेहतर विकल्प है।

विंटर गैजेट्स..!!

विंटर गैजेट्स..!!

पैरों की तरह ही कानों को भी ठंड लगने से बचाना चाहिए। इस 180s पफी कुइल्ट और हेडफोन से आप अपने कानों को गर्म रख सकते हैं साथ ही मधुर संगीत का आनंद भी ले सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
In winters it very hard to go out of home and work. We just want to sit on bed and cover us with warm and cozy blankets. But here are some Gadgets which will keep you warm in winters anywhere.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X