गूगल ने इंडिया में लॉन्च इंडिया में किया Daydream View हेडसेट

खूबसूरत डिजाइन के साथ गूगल ने स्मार्टफोन वर्चुअल रियलिटी हेडसेट Daydream लॉन्च कर दिया है। इंडिया में इसकी कीमत करीब 6,499 रुपए है।

By Neha
|

स्मार्टफोन में वर्चुअल रियलिटी का मजा लेने वाले यूजर्स के लिए गूगल वर्चुअल रियलिटी हेडसेट Daydream लॉन्च कर दिया है। इस का डिजाइन बेहतरीन होने के साथ -साथ अन्य हेडसेट के मुकाबले बेहद सॉफ्ट है। Daydream View की बॉडी प्लास्टिक की है, जिसमें फोम और सॉफ्ट फैबरिक दिए गए हैं। इसके अलावा डेड्रीम में सेंसर्स लगे हैं, जो यूजर्स के मूवमेंट और जेस्चर्स को समझ सकेंगे। बता दें कि इंडियन मार्केट में इसकी कीमत करीब 6,499 रुपए है।

 
गूगल ने इंडिया में लॉन्च इंडिया में किया Daydream View हेडसेट
गूगल का डेड्रीम को लॉन्च के समय सिर्फ Pixel स्मार्टफोन्स के लिए खास रखा था, लेकिन कंपनी का कहना है कि ये जल्द ही ये Moto Z और Samsung Galaxy S8 और S8+ के साथ भी काम करेगा। इसके साथ एक कंट्रोलर भी मिलेगा, जिसके जरिए यूजर्स इसे कंट्रोल भी कर सकेंगे। डेड्रीम का वजन सिर्फ 220 ग्राम है। कस्टमर्स इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

लॉन्च ऑफर के तौर पर फ्लिपकार्ट के ई-वॉलेट PhonePe के जरिए इसे खरीदने पर यूजर्स को 300 रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा डेड्रीम के पहले तीस कस्टमर्स को एक गूगल क्रोमकास्ट फ्री दिया जाएगा। पहले 50 कस्टमर्स को 500 रुपये का गूगल प्ले स्टोर क्रेडिट दिया जाएगा, जिससे वो कहीं भी रीडीम कर सकेंगे। कंपनी के मुताबिक यह छोटा और पावरफुल रिमोट कंट्रोलर के जरिए यूजर्स रियल वर्ल्ड से वर्चुअल दुनिया में कम्यूनिकेट कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Google Daydream View VR headset is now available in India priced at Rs. 6,499. The VR headset has been listed on Flipkart and will include the controller as well.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X