आईफोन या एंड्रायड का इस्‍तेमाल करते हुए लोकेट करें अपने आइटम

आप अपने स्‍मार्टफोन से ट्रेकआर वर्क का इस्‍तेमाल करते हुए कुछ भी खोज सकते हैं जिससे आपकी लाइफ आसान हो जाएगा।

By Aditi
|

कई बार लाइफ में ऐसा होता है कि आप कभी कोई चीज या सामान भूल जाते हैं। कई बार तो आप अपनी चाभी, बैग या सामान भी भूल जाते हैं या पार्किंग में गाड़ी लगाने के बाद भूल जाते हैं कि आपने अपनी गाड़ी को कहां पार्क किया था।

आईफोन या एंड्रायड का इस्‍तेमाल करते हुए लोकेट करें अपने आइटम

हालांकि, कैलीफोर्निया बेस्‍सड एक कम्‍पनी ने हाल ही में ऐसी डिवाइस को डेवलप किया है जो कि लोगों को उनकी खोई वस्‍तुओं को दुबारा दिलाने में मदद करेगा यानि उनकी लोकेशन को ट्रेक करके बता देगा।

मार्च 2017 तक रहेगा रिलायंस जियो का वेलकम ऑफर 2मार्च 2017 तक रहेगा रिलायंस जियो का वेलकम ऑफर 2

इस डिवाइस को ट्रेकआर वर्क के नाम से जाना जाता है जो कि एंड्रायड और आईओएस स्‍मार्टफोन में ही काम करेगी। इसकी मदद से लोग आसानी से अपने सामान को दुबारा पा सकते हैं जिन्‍हें वो कहीं रखकर भूल गए हों।

आईफोन या एंड्रायड का इस्‍तेमाल करते हुए लोकेट करें अपने आइटम

ट्रेकआर एप को आसानी से गूगल प्‍ले से डाउनलोड किया जा सकता है और यह इन दोनों ही ओएस के लिए बिलकुल फ्री है। इस डिजाइन किए गए एप के माध्‍यम से आप अपनी खोई हुई वस्‍तु को प्राप्‍त कर सकते हैं और उनके साथ हमेशा कनेक्‍ट रह सकते हैं।
आईफोन या एंड्रायड का इस्‍तेमाल करते हुए लोकेट करें अपने आइटम

यह किस प्रकार कार्य करता है

आप प्‍ले स्‍टोर से इसे फ्री में डाउनलोड कर लें और इंस्‍टॉल कर लें। इस एप को अपनी डिवाइस से कनेक्‍ट कर लें और पूरी प्रक्रिया को होने दें। इसमें कुल 5 मिनट का समय लगता है। इसके बाद, आप सिक्‍के के आकार का ट्रेकआर ब्रेवो, किसी भी आईटम के साथ अटैच कर सकते हैं और कुछ ही समय में उस वस्‍तु की सही लोकेशन पर पहुँच सकते हैं।

आईफोन 8 में हो सकते हैं ये खास फीचर, डालिए एक नजरआईफोन 8 में हो सकते हैं ये खास फीचर, डालिए एक नजर

आईफोन या एंड्रायड का इस्‍तेमाल करते हुए लोकेट करें अपने आइटम

तत्‍काल एलर्ट

यह एप यूजर्स को टू-वे सेपरेशन एलर्ट देती है। अगर यूजर्स के पास से वो आइटम गायब हो जाता है तो इसमें एलर्ट रिंग बजती है कि आप कुछ भूल रहे हैं। इसमें वीडियो कॉल इनवीटेशन भी होता है जो कि यूजर्स को उस आइटम की सही लोकेशन को भी कनेक्‍ट कर पाता है कि आपने वो सामान आखिरी बार कहां रखा या इस्‍तेमाल किया था। यह एप जीपीएस से कनेक्‍ट रहता है जिसकी वजह से यह ऑटोमैटिक सर्च करता है कि वो सामान लास्‍ट टाइम कहां था।

आईफोन या एंड्रायड का इस्‍तेमाल करते हुए लोकेट करें अपने आइटम

क्‍या यह भारत में उपलब्‍ध है

जी हां, यह भारत में उपलब्‍ध है। इसे अमेज़न से आसानी से खरीदा जा सकता है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Locate anything using this iOS or Android smartphone app.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X