इन स्टेप्स को फॉलो कर लैपटॉप को बनाएं टचस्क्रीन

एयरबार की मदद से लैपटॉप को आसानी से टचस्क्रीन में बदला जा सकता है। इसके लिए आपको सिर्फ अपने लैपटॉप में इसे कनेक्ट करना होगा।

By Neha
|

क्या आप लैपटॉप टचस्क्रीन लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं? या बजट नहीं होने की वजह से खरीद नहीं पा रहे हैं? खैर वजह कुछ भी हो लेकिन आज हम आपको AirBar डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने साधारण लैपटॉप को टचस्क्रीन लैपटॉप बना सकते हैं।

 
इन स्टेप्स को फॉलो कर लैपटॉप को बनाएं टचस्क्रीन

AirBar एक ऐसा डिवाइस है, जिसकी मदद से साधारण लैपटॉप को टचस्क्रीन लैपटॉप बनाया जा सकता है। पहले ये भारत में नहीं मिलता था, लेकिन अब इसकी बिक्री इंडिया में भी शुरू हो चकी है। इसे आप किसी भी रिटेल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। अमेजन पर मिलने वाले एयरबार को स्वीडिश कंपनी नियोनॉड (Neonode) ने 3 वेरियंट में तैयार किया है। पहला वेरियंट 13.3 इंच के लैपटॉप के लिए, दूसरा 14 इंच के लैपटॉप के लिए और तीसरा 15.6 इंच के लैपटॉप के लिए है। अब जानिए कैसे काम करता है ये।

 
इन स्टेप्स को फॉलो कर लैपटॉप को बनाएं टचस्क्रीन

क्या है तकनीक-

एयरबार लाइट इंटरपोलेशन तकनीक पर काम कर करता है। एयरबार आपके लैपटॉप पर लाइट डालता है और जब आप लैपटॉप की स्क्रीन को टच करते हैं तो स्क्रीन पर पड़ रही लाइट एक फिजिकल प्वाइंट से टकराती है (यानी आपकी ऊंगली से) और आपका लैपटॉप काम टच स्क्रीन बन जाता है। अच्छी बात ये है कि एयरबार के लिए आपको लैपटॉप में किसी प्रकार के सॉफ्टवेयर और ड्राइवर इंस्टॉल नहीं करना है। एयरबार सिर्फ एक यूएसबी पोर्ट के जरिए आपके लैपटॉप से कनेक्ट होगा।

यूज करना बेहद आसान-

इस डिवाइस को सिर्फ लैपटॉप में कनेक्ट करना होगा, जिसके बाद आपका लैपटॉप अपने आप टचस्क्रीन बन जाएगा। इस डिवाइस की सबसे खास बात ये है कि यह बिल्कुल स्लिम है, जिसे लैपटॉप की डिस्पले स्क्रीन के नीचे लगाने पता भी नहीं चलता कि स्क्रीन पर कुछ लगा है। फिलहाल यह 15.6 इंच स्क्रीन वाले लैपटॉप के साथ काम करती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Touch screen has become a popular feature on laptops these days. Now you can make non-touch-screen laptop into a Touch Screen laptop.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X