आप भी रखें अपने गैजेट्स का ध्यान, वरना पढ़ सकता है महंगा!

By Agrahi
|

लैपटॉप, कंप्यूटर आदि का इस्तेमाल हम रोज ही करते हैं। इन गैजेट्स और डिवाइस के बिना हमारा दिन अधुरा सा लगता है। लेकिन इनकी सफाई पर हम बहुत कम ध्यान देते हैं। जबकि हमें धूल मिट्टी आदि से अपने डिवाइस को बचा कर रखन चाहिए।

फेमस टेक पर्सनालिटीज के फेमस बिज़नस कार्ड्स..!फेमस टेक पर्सनालिटीज के फेमस बिज़नस कार्ड्स..!

आपको जानकार हैरानी होगी कि इन डिवाइस पर धूल मिट्टी का सबसे ज्यादा बुरा असर पढ़ता है। जैसे जैसे आपके डिवाइस आदि में धूल जमती जाती है उतनी ही डिवाइस में हीटिंग प्रॉब्लम होने लगती है। जो कि ठीक नहीं है। इसके लिए हमें इनकी सफाई पर भी ध्यान देना चाहिए।

ट्रू कॉलर से कैसे डिलीट करें अपना नंबर!ट्रू कॉलर से कैसे डिलीट करें अपना नंबर!

बाजार में आपको कई तरह की एक्सेसरीज मिल जाएंगी, कई क्लीनिंग किट भी मिलेंगे, लेकिन इनके दाम काफी ज्यादा होते हैं। इसलिए हम लें हैं आपके लिए ऐसी क्लीनिंग एक्सेसरीज जिनकी कीमत 800 रुपए से भी कम है-

स्क्रीन वाइप्स

स्क्रीन वाइप्स

घरों में कई तरह की स्क्रीन होती हैं, जैसे कि टीवी स्क्रीन, कंप्यूटर स्क्रीन, लैपटॉप व फोन आदि। इन स्क्रीन पर काफी जल्दी डस्ट जमा हो जाती है, जिसके लिए इसे साफ़ करना करना बेहद जरुरी होता है। ये स्क्रीन वाइप्स इस काम के लिए एकदम सही हैं, ये 500 रुपए तक आती हैं। इसमें करीब 200 वाइप्स होती हैं।

स्क्रीन क्लीनिंग किट

स्क्रीन क्लीनिंग किट

इन दिनों स्मार्टफोन से लेकर कंप्यूटर व टीवी भी टच स्क्रीन हो गए हैं। ऐसे में इनका और ज्यादा ध्यान रखना होता है। इनको केवल धूल ही नहीं बल्कि फिंगरप्रिंट्स भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इन स्क्रीन पर हर तरह के कपड़े से सफाई नहीं की जा सकती है। आपको इसके लिए माइक्रोफाइबर कपड़ा इस्तेमाल करना चाहिए। इस किट को खरीदने में आपका करीब 150 रुपए तक खर्च होगा।

एयर ब्लोअर
 

एयर ब्लोअर

कंप्यूटर, लैपटॉप आदि डिवाइस पूरी तरह से ढके हुए, कवर्ड होते हैं। लेकिन फिर भी इनके अंदर धूल जम जाती है। ऐसे में यह एयर ब्लोअर काफी मदद करता है।

कैमरा ब्लोअर

कैमरा ब्लोअर

एक डीएसएलआर कैमरे का महत्वपूर्ण भाग होता है उसका इमेज सेंसर, जो कि अच्छी तस्वीर के लिए जिम्मेदार होता है। इसमें यदि हल्की सी भी धूल आदि हो तो उससे फाइनल इमेज ख़राब हो सकती है। इसके लिए कैमरा ब्लोअर का इस्तेमाल करना चाहिए।

लेंसपेन

लेंसपेन

यह काफी हैंडी टूल है जो कि हर कैमरा रखने वाले के पास होना चाहिए। इससे कैमरे के लेंस को साफ़ किया जा सकता है।

साइबर क्लीन

साइबर क्लीन

यह साइबर क्लीन कॉर्नर्स आदि की सफाई के लिए बेहद कारगर है। इससे 99.9 प्रतिशत जर्म्स भी मारे जाते हैं।

एयर कैन्स

एयर कैन्स

यह कैन्स लम्बी नोजल के साथ आते हैं। इसे आप उस डायरेक्शन में रख कर उसे करें जहाँ आपको धूल लगती है।

अन्य टेक न्यूज़

अन्य टेक न्यूज़

हॉलीवुड जैसा लुक चाहिए तो घर ले आइए ये 10 कूल गैजेट्स..!हॉलीवुड जैसा लुक चाहिए तो घर ले आइए ये 10 कूल गैजेट्स..!

ली 1एस या फिर लिनोवो के 4 नोट, कौन देता है बेस्‍ट परफार्मेंसली 1एस या फिर लिनोवो के 4 नोट, कौन देता है बेस्‍ट परफार्मेंस

क्या आपकी रात भी ऐसे गुजरती है..!क्या आपकी रात भी ऐसे गुजरती है..!

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसी अन्य ख़बरों के लिए पढ़ें हिंदी गिज़बॉट और लाइक करें हमारा फेसबुक पेज!

 
Best Mobiles in India

English summary
keep your gadgets clean and safe with these accessories. It will come under 800 rupees. They are very helpful to keep your gadgets clean.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X